इस कंपनी की 100% हिस्सादारी खरीदेगी Waaree Energies, बाजार बंद होने के बाद किया ऐलान, शेयर पर रखें नजर
Waaree Energies Update: वॉरी एनर्जी ने एनेल ग्रीन पावर इंडिया (EGPIPL) का अधिग्रहण किया है. EGPIPL यूरोप की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक, एनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट एस.आर.एल की भारतीय शाखा है.
Waaree Energies Update: देश की दिग्गज सोलर कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने एनेल ग्रीन पावर इंडिया (EGPIPL) का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. EGPIPL यूरोप की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक, एनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट एस.आर.एल की भारतीय शाखा है. खरीद के लिए कुल रकम 792 करोड़ रुपये तक है, जो बाद में थोड़े बदलाव के साथ तय होगी. यह सौदा अभी सरकारी मंजूरी पर निर्भर है और अगले 3 महीनों में पूरा होने की संभावना है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.
भारत में लगभग 640 मेगावाट एसी बिजली बनाने वाले प्रोजेक्ट
वॉरी एनर्जी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक EGPIPL के पास भारत में लगभग 640 मेगावाट एसी (जो कि 760 मेगावाट डीसी बनता है) बिजली बनाने वाले, चालू और निर्माणाधीन, सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट हैं. इनमें कुछ ऐसे प्रोजेक्ट भी शामिल हैं जिनमें दूसरे भागीदारों का भी हिस्सा है, लेकिन मालिकाना हक का बड़ा हिस्सा ईजीपीआईपीएल के ही पास है. यह अधिग्रहण वारी एनर्जीज़ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे कंपनी को अपनी कमाई के तरीकों को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
EGPIPL की पिछले तीन वित्त वर्षों में कमाई (टर्नओवर)
वॉरी एनर्जीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, हितेश दोशी ने कहा, "यह खरीद वारी एनर्जीज़ के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. ईजीपीआईपीएल के पास भारत में सूरज और हवा से बिजली बनाने वाले कई सारे प्रोजेक्ट हैं, और इस खरीद से हमें भारत में तेजी से बढ़ते साफ-सुथरी बिजली के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी.
- वित्त वर्ष 2024: 112 करोड़ रुपये
- वित्त वर्ष 2023: 266 करोड़ रुपये
- वित्त वर्ष 2022: 129 करोड़ रुपये
लाल रंग के निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान वॉरी एनर्जीज का शेयर BSE पर 1.26 फीसदी या 32.80 अंक टूटकर 2566.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.52 % या 39.40 अंकों की गिरावट के साथ 2,561 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,743 रुपए और 52 वीक लो 2,300 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का आईपीओ अक्टूबर 2024 को आया था. इसके बाद अब तक कंपनी का शेयर 9.50% तक चढ़ चुका है. वॉरी एनर्जीज का मार्केट कैप 73.76 हजार करोड़ रुपए है.
09:14 PM IST