Air India से विदेश यात्रा की प्लानिंग? एयरपोर्ट के लिए जारी किया नया 'टाइम टेबल', चूक गए तो पक्का छूटेगी फ्लाइट!
Air India ने बताया कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर चेक-इन काउंटर अब आपकी निर्धारित प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा. इसके पहले एयर इंडिया ने दिल्ली से जा रही सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए चेक-इन को 75 मिनट पहले बंद करने का ऐलान किया था.
Air India London Flight: लंदन से भारत आ रहे पैसेंजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आपकी फ्लाइट भी Air India की है, तो जान लीजिए कि आज (10 दिसंबर, 2024) से आपको अपनी फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर कुछ समय पहले पहुंचना होगा. Air India ने बताया कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर चेक-इन काउंटर अब आपकी निर्धारित प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा. इसके पहले एयर इंडिया ने दिल्ली से जा रही सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए चेक-इन को 75 मिनट पहले बंद करने का ऐलान किया था.
75 मिनट पहले बंद हो जाएगी चेक-इन
Air India ने X पर लिखा, "लंदन हीथ्रो से भारत के लिए सभी प्रस्थानों (departures) के लिए, चेक-इन काउंटर अब आपके निर्धारित प्रस्थान समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा. इसके पहले ये 60 मिनट पहले बंद होता था. ये बदलाव सभी पैसेंजर्स के लिए बेहतर ट्रैवल एक्सपीरिएंस के लिए किया गया है, जिससे व्यस्त अवधि के दौरान भी चेक-इन प्रक्रियाओं और सुरक्षा मंजूरी के लिए पर्याप्त समय मिले."
Important #TravelAdvisory
— Air India (@airindia) December 10, 2024
For all departures from London Heathrow to India, the check-in counter will now close 75 minutes prior to your scheduled departure time. This adjustment from the previous 60-minute closure ensures a seamless and comfortable travel experience for all,…
दिल्ली एयरपोर्ट पर बदला नियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Air India ने इसके पहले बताया था कि दिल्ली से जा रही सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए चेक-इन काउंटर अब निर्धारित प्रस्थान समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा.
#ImportantTravelAdvisory:
— Air India (@airindia) September 7, 2024
For international departures from Delhi, the check-in counter will now close 75 minutes prior to your scheduled departure time. This adjustment from the previous 60-minute closure ensures a seamless and comfortable travel experience for all, allowing…
एयर इंडिया ने कहा, "दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान के लिए, चेक-इन काउंटर अब आपके निर्धारित प्रस्थान समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा."
02:16 PM IST