Sugar Stock पोर्टफोलियो में भरेगा मिठास, मिला 40% अपसाइड का बड़ा टारगेट
Sugar Stocks to BUY: पिछले कुछ समय से शुगर स्टॉक्स दबाव में हैं. हाई से अच्छा करेक्शन दर्ज किया गया है. सेंट्रम ब्रोकिंग ने Balrampur Chini को टॉप पिक चुना है. ऐनालिस्ट ने कहा कि आने वाले समय सेक्टर के लिए पॉजिटिव रहेगा.
Best Sugar Stocks to BUY.
Best Sugar Stocks to BUY.
Sugar Stocks to BUY: शुगर स्टॉक्स पिछले कुछ समय से काफी दबाव में हैं. अपने हाई से ज्यादातर स्टॉक्स में अच्छा करेक्शन आ चुका है. आने वाले समय में शुगर स्टॉक्स आउट परफॉर्म कर सकते हैं. चीनी के लिए MSP बढ़ाने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में रॉ शुगर की कीमत मजबूत है. इसके अलावा एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाने की भी मांग है. ऐसे में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए शुगर स्टॉक्स हाई रिवॉर्ड वाला हो सकता है. सेंट्रम ब्रोकिंग ने शुगर कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. उसका कहना है कि Q3 का रिजल्ट कमजोर रहेगा, लेकिन Q4 से EBITDA मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा. Balrampur Chini Mills और Triveni Engineering ब्रोकरेज का टॉप पिक है.
शुगर सेक्टर के लिए कई पॉजिटिव डेवलपमेंट
ऐनालिस्ट ने कहा कि सेक्टर के लिए कई सारे फेवरेवल डेवलपमेंट्स हो रहे हैं. MSP को 31 रुपए से बढ़ाकर 33 रुपए किया जा सकता है. हाल ही में सरकार ने FCI के चावल से इथेनॉल बनाने की मंजूरी दी है. इसके कारण डिस्टिलरीज की कैपेसिटी में सुधार होगा और आने वाले समय में प्राइस रिवीजन भी संभव है. चीनी की कीमत डाउनवार्ड ट्रेंड में था, जहां रिवर्सल आया है. उत्तर प्रदेश में कीमत में 1500 रुपए प्रति टन तक की तेजी आई है. Q4 और FY26 की पहली छमाही में इसका असर बेहतर EBITDA मार्जिन के तौर पर दिखेगा. ऐनालिस्ट ने कहा कि Balrampur Chini Mills उसका टॉप पिक बना रहेगा. वहीं, त्रिवेणी इंजीनियरिंग के लिए REDUCE की रेटिंग दी गई है.
Balrampur Chini Share Price Target
Balrampur Chini का शेयर 490 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. BUY की रेटिंग के साथ 689 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 40% से ज्यादा है. सितंबर 2024 में इस स्टॉक ने 692 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह 30% करेक्ट हो चुका है. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स भी बुलिश हैं. सितंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 12.85% थी जो जून तिमाही में 12.19% और एक साल पहले 14.18% थी. DII की हिस्सेदारी बढ़कर सितंबर तिमाही में 26.43% पर पहुंच गई थी जो जून तिमाही में 22.58% और एक साल पहले समान तिमाही में 22.13% थी.
Q3 में कमजोर रहेगा Balrampur Chini का प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीसरी तिमाही में बलरामपुर चीनी का प्रदर्शन कमजोर रह सकता है. वॉल्यूम और रियलाइजेशन पर दबाव देखने को मिलेगा. नतीजन, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन में गिरावट आएगी. रिजल्ट के बाद मैनेजमेंट की तरफ से शुगर क्रसिंग और डोमेस्टिक शुगर प्राइस को लेकर क्या कमेंटरी आती है वह महत्वपूर्ण होगा. ऐनालिस्ट ने त्रिवेणी इंजीनियरिंग शेयर के लिए REDUCE की रेटिंग दी है. यह शेयर 2% की गिरावट के साथ 410 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. REDUCE की रेटिंग के साथ 370 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 536 रुपए और लो 266 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:49 PM IST