2-3 महीनों में धुआंधार कमाई करा सकती है देश की पहली शुगर कंपनी, 30% रिटर्न के लिए जानें टारगेट
देश की पहली शुगर कंपनी EID Parry Share अगले कुछ महीनों में धुआंधार कमाई करा सकता है. ब्रोकरेज ने 30% तक रिटर्न का टारगेट दिया है. यह देश की पहली शुगर कंपनी है जिसने 1842 में चीनी बनाने का काम शुरू किया था.
शुगर स्टॉक्स इस समय जबरदस्त एक्शन में दिख रहे हैं. दरअसल, शुगर की कीमत और मांग मजबूत है, वहीं सप्लाई साइड में थोड़ी समस्या है. इसके अलावा इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर भी भी अग्रेसिव रुख जारी है. इसके कारण शुगर कंपनियों के अच्छे दिन आ गए हैं. स्मॉलकैप कंपनी EID Parry का शेयर गुरुवार को पांच फीसदी के उछाल के साथ 545 रुपए (EID Parry Share Price) के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में 2-3 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है.
EID Parry Share Price Target
आईडीबीआई कैपिटल ने टेक्निकल आधार पर इस स्मॉलकैप शुगर स्टॉक (Smallcap Sugar Stock) में खरीद की सलाह दी है. EID Parry Share 545 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्तर पर खरीदारी करें और 530 के स्तर तक अगर गिरावट आती है तो ADD करते जाएं. उसके नीचे आने पर इंतजार करें और 495 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. आने वाले 2-3 महीने में यह शेयर 675 रुपए तक जा सकता है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 30 फीसदी ज्यादा है.
EID Parry Share
EID Parry Share के लिए 52 वीक हाई 670 रुपए है. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. बावन वीक का लो 433 रुपए है. इस कंपनी का मार्केट कैप 9600 करोड़ रुपए है और यह एक स्मॉलकैप कंपनी है. ब्रोकरेज ने जो टारगेट दिया है वह ऑल टाइम हाई से भी थोड़ा ज्यादा है.
EID Parry Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दो दिनों से इस शेयर में तेजी है. 505 रुपए का स्टॉक 545 रुपए पर पहुंच गया है. दो दिनों में यह करीब 8 फीसदी उछल चुका है. इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक महीने में 18 फीसदी, तीन महीने में 16 फीसदी, छह महीने में 5.22 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक यह स्टॉक करीब 5 फीसदी फिसला है.
भारत की पहली शुगर कंपनी है EID Parry
EID Parry का मुख्यालय चेन्नई में है और यह Murugappa Group की कंपनी है. एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत की पहली शुगर कंपनी है जिसने 1842 में चीनी बनाने का काम शुरू किया था. 1843 में कंपनी ने पहला डिस्टिलरी स्थापित किया. इस कंपनी की स्थापना 1788 में 235 साल पहले हुई थी. इस इंडस्ट्री में कंपनी का अनुभव 230 साल से ज्यादा का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:57 PM IST