जनरल डिब्बे में ट्रैवल करने वालों के लिए आ रही है 'लग्जरी ट्रेन'! सस्ते में मिलेगा महंगे सफर का मजा! मिलेंगी सारी सुविधाएं
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन को हमारे लो इनकम वर्ग के परिवारों के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है.
Amrit Bharat Version 2.0: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को चेन्नई में स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत रेक, अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) के डिब्बों और विस्टाडोम डाइनिंग कार का निरीक्षण किया.
मिडिल क्लास के लिए बनी अमृत भारत ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा, "अमृत भारत ट्रेन को हमारे लो इनकम वर्ग के परिवारों के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने दो ट्रेन पिछले साल जनवरी में लॉन्च भी की थीं. उसके अनुभव के आधार पर अमृत भारत का वर्जन-2 डिजाइन किया गया है, जिसमें बहुत सारे नए फीचर भी शामिल किए गए हैं."
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा, "अमृत भारत के वर्जन-2 में कपलिंग पर ध्यान दिया गया है. इसके अलावा पैंट्री कार बनाई गई है और बर्थ्स की डिजाइन को पूरी तरह से चेंज किया गया है. साथ ही एयर विंडो के डिजाइन को भी बदला गया है. इसके अलावा ट्रेन में मोबाइल होल्डर, चार्जिंग प्वाइंट, विंडो को खोलने-बंद करने पर भी ध्यान दिया गया है."
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "वंदे भारत (Vande Bharat) में पहले से ही यह सुविधा मौजूद है. इसलिए वंदे भारत की तर्ज पर अमृत भारत को भी उसके मुताबिक ही डिजाइन किया जा रहा है. हमारी सरकार का पूरा फोकस गरीब और मिडिल क्लास परिवार पर है, जो इन ट्रेनों में सफर कर पाएं."
130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी अमृत भारत
अमृत भारत भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है. यह एक स्लीपर ट्रेन है, यह पुश-पुल तकनीक पर आधारित ट्रेन है. इसके दोनों तरफ इलेक्ट्रिक इंजन लगे हुए हैं, जिसमें 22 कोच हैं. अमृत भारत की गति 130 किमी प्रति घंटा है. एक बार में कुल 1,834 यात्री यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा इस ट्रेन के सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. दिल्ली से अयोध्या को जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाया गोरखपुर होकर दरभंगा तक जाती है.
06:18 PM IST