35% तक मिलेगा तगड़ा रिटर्न! ब्रेकआउट पर कमाई कराएंगे ये 3 Midcap Stock
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Jan 03, 2025 04:01 PM IST
Midcap Stocks to BUY 2025: शेयर बाजार में नए साल की अच्छी शुरुआत हुई है और आगे का आउटलुक भी बेहतर दिख रहा है. हालांकि, शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट नजर आई. सेंसेक्स-निफ्टी अपनी बढ़त को गंवाते नजर आए. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट पर थे. लेकिन इस बीच भी एक्सपर्ट्स की नजर ऐसे स्टॉक्स पर है, जो ब्रेकआउट के बाद कमाई कराने को तैयार हैं.
1/5
Midcap Stocks to BUY
मिडकैप इंडेक्स के कई शेयरों में टेक्निकल चार्ट बेहतरीन दिखाई दे रहे हैं. ऐसे स्टॉक्स में खरीदारी की राय है, जिनमें ब्रेकआउट के बाद तेजी आने की संभावनाएं हैं या ब्रेकआउट आने वाला है. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट तेजस शाह की ओर से आज ऐसे 3 Midcap Stocks में खरीदारी की राय है.
2/5
Midcap Stocks Buy
TRENDING NOW
3/5
Himadri Speciality Chemical Share Price
शॉर्ट टर्म के लिए Himadri Speciality Chemical में खरीदारी की राय है. स्टॉक में हाल ही में 575-578 के लेवल के ऊपर ब्रेकआउट आया है, वो भी वॉल्यूम के साथ. स्टॉक 20 और 50 दिनों के अपने मूविंग एवरेज के ऊपर लगातार बना हुआ है. डेली चार्ट पर मूविंग एवरेज क्रॉसओवर भी दिखा है. टेक्निकल चार्ट सेटअप पॉजिटिव है. इसमें बाइंग मोमेंटम भी बना हुआ है. टेक्निकली स्ट्रॉन्ग स्टॉक है. इसमें खरीदारी करके चलें. स्टॉपलॉस 559 का लगाएं और 620/650 का टारगेट प्राइस रखें.
4/5
Natco Pharma Share Price
पोजीशनल लिहाज से स्टॉक लेना चाहते हैं तो Natco Pharma में निवेश करके चल सकते हैं. फार्मा सेक्टर में हाल ही में अच्छा ट्रैक्शन दिखा था. इस स्टॉक में पिछले साल अक्टूबर में दो महीनों के करेक्शन के बाद डेली चार्ट पर 1300-1350 के पास डबल बॉटम पैटर्न बनाया था. उसके बाद इसमें 10-15 प्रतिशत की अच्छी रैली आई. हाल ही में इसमें स्विंग हाई बना था, वहां से इसमें छोटी गिरावट आई थी. 200 दिन की मूविंग एवरेज को होल्ड कर रहा है. डेली चार्ट ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है. 1340/1350 इमीडिएट सपोर्ट है. 1270/1275 के पास बेस है. मौजूदा भाव या गिरावट पर खरीदारी की सलाह है. 18-20% अपसाइड का टारगेट है. 3-6 महीनों में 1525/1640 का टारगेट प्राइस देखने को मिल सकता है. स्टॉपलॉस 1260 रुपये के लेवल पर लगाकर रखें.
5/5