Q3 रिजल्ट के बाद 10% टूटा HCL Technologies का शेयर, BUY or SELL? जानें डीटेल
Q3 रिजल्ट के बाद HCL Technologies का शेयर 10% टूट गया है. जानिए ग्लोबल ऐनालिस्ट ने इस स्टॉक में BUY, SELL, HOLD को लेकर क्या सलाह दी है.
HCL Technologies Share Price Target 2025.
HCL Technologies Share Price Target 2025.
HCL Technologies Share Price Target: दिसंबर तिमाही के लिए HCL Technologies ने रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. बाजार को कंपनी का रिजल्ट और आउटलुक पसंद नहीं आया. नतीजन यह शेयर 10% टूट गया और 1800 रुपए के नीचे पहुंच गया है. ज्यादातर ऐनालिस्ट ने इस स्टॉक को लेकर अपने टारगेट घटाए हैं. Q3 में कंपनी के रेवेन्यू में 5.1% और नेट प्रॉफिट में 5.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
HCL Tech Share Price Target
CLSA ने होल्ड की रेटिंग दी है और टारगेट 1761 रुपए से बढ़ाकर 1882 रुपए कर दिया है. जेफरीज ने भी होल्ड की रेटिंग और 2060 रुपए का टारगेट दिया है. गोल्डमैन सैश ने न्यूट्रल रेटिंग और 1770 रुपए का टारगेट, जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग और 2200 रुपए का टारगेट, CITI ने न्यूट्रल रेटिंग और 1920 रुपए का टारगेट दिया. Nomura ने BUY की रेटिंग और 2000 रुपए का टारगेट दिया है. मार्गन स्टैनली ने इक्वलवेट की रेटिंग और 1970 रुपए का टारगेट दिया है.
अलग-अलग ऐनालिस्ट का क्या कहना है?
जेफरीज ने कहा कि मैनेजमेंट ने रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस 4.5-5% रखा है जो Q4 के कमजोर रहने की तरफ इशारा कर रहा है. ऐनालिस्ट ने Revenue/EPS में 1-2% की कटौती का ऐलान किया है. वैल्युएशन भी इस समय हायर एंड पर है. CLSA ने कहा कि FY25 के लिए ऑर्गेनिक ग्रोथ गाइडेंस थोड़ा निराशाजनक है जिसके कारण यह निगेटिव है. वहीं, नोमुरा ने कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस 3.5-5% से बढ़ाकर 4.5-5% कर दिया गया है. ऑर्गेनिक ग्रोथ गाइडेंस अनचेंज्ड है. डील पाइपलाइन रिकॉर्ड हाई स्तर पर है. Gen AI आने वाले समय में डिमांड को ड्राइव करेगा.
HCL Tech Q3 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q3 रिजल्ट की बात करें तो 5.1% के सालाना उछाल के साथ रेवेन्यू 29890 करोड़ रुपए रहा. CC रेवेन्यूी में 4.1% का और डॉलर रेवेन्यू में 3.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया. EBIT में 3.7% और नेट प्रॉफिट में 5.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 5821 करोड़ और 4591 करोड़ रुपए रहा. हर शेयर पर 18 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. EBIT मार्जिन 19.5% रहा जो एक साल पहले 19.8% था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 15.4% रहा जो एक साल पहले 15.3% था. FY25 गाइडेंस की बात करें तो CC आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 4.5%-5.0% रहने का अनुमान है. सर्विस रेवेन्यू ग्रोथ 4.5%-5.0% और EBIT मार्जिन ग्रोथ 18.0%-19.0% के दायरे में रहने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:31 AM IST