Bharat Mobility 2025 में पेश होगी एक और EV, Kia India ने जारी किया वीडियो
मार्केट में पहले से ही Kia EV6 मौजूद है और अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो (Bharat Mobility Global Auto Expo 2025) में पेश किया जाएगा.
Kia India अपनी एक और इलेक्ट्रिक सुपरकार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. कंपनी ने EV6 Facelift का टीजर जारी किया है. इस टीजर में कंपनी ने कार की हल्की सी झलक दिखाई है. मार्केट में पहले से ही Kia EV6 मौजूद है और अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो (Bharat Mobility Global Auto Expo 2025) में पेश किया जाएगा. इसके अलावा और भी कई कार हैं, जिन्हें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया जाएगा. ये एक और इलेक्ट्रिक कार है, जिसे इंडियन मार्केट में पेश किया जा रहा है.
Kia EV6 फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
किआ इंडिया की ओर से जल्द ही प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया जाएगा. ये फेसलिफ्ट वेरिएंट के साथ आएगा. नई कार में कुछ कॉम्मैटिक बदलाव किए जाएंगे. हालांकि कंपनी की ओर से फिलहाल ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कुछ-कुछ फीचर्स की झलक मिल रही है.
Get ready to experience the evolution of Kia’s Electric Superstar - The all-new Kia EV6, unveiling at the Bharat Mobility Global Expo 2025.
— Kia India (@KiaInd) January 14, 2025
Join us at: 📍Kia India Pavilion: H3-02 | Hall No: 3, 🗓️ 17-22nd Jan#InspiringBharatMobility #InspiringInnovations #Kia #TheNextFromKia
हालांकि कार के मूल डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. टीजर वीडियो के मुताबिक, किआ ईवी6 में कनेक्टेड LED Headlights मिल सकती हैं. साथ में टेललाइट्स भी कनेक्टेड फॉर्म में मिलेंगी. पहले की तरह इस कार में सिंगल पैनरूफ मिलेगी. हालांकि इस कार को साउथ कोरिया में मई 2024 में पेश किया जा चुका है.
2022 में पहली बार हुई थी लॉन्च
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार को पहली बार साल 2022 में लॉन्च किया गया था. ये कार CBU रूट के जरिए भारत आती है. किआ ईवी6 फेसलिफ्ट में 19 और 20 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा फ्रंट ग्रिल में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लेकिन ज्यादा बदलावों की उम्मीद नहीं है.
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में अपग्रेटेड पैनारॉमिक डिस्प्ले मिल सकती है. Kia Syros की तरह ही इस कार में भी 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. कार में 14 स्पीकर और एक एक्सटर्नल एम्पलीफायर मिल सकता है.
04:53 PM IST