दमदार रिजल्ट के बाद इस IT Stock के लिए ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, जानिए 600% डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट
Stocks to Buy: तीसरी तिमाही में दमदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने HCL Tech Share के लिए टारगेट प्राइस को रिवाइज किया है. यह स्टॉक इस समय ऑल टाइम हाई पर है. 600% डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी जानें.
Stocks to Buy: आईटी दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Tech) ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में दमदार रिजल्ट पेश किया. रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 6 फीसदी और सालाना आधार पर 4.3 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 28446 करोड़ रुपए रहा. मैनेजमेंट का मानना है कि Q4 का प्रदर्शन मजबूत रहेगा और FY25 में भी मोमेंटम बना रहेगा. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और अपने पुराने टारगेट को अपग्रेड किया है.
HCL Tech Share Price Target
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने HCL Tech Share में खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है और अपने टारगेट को रिवाइज किया है. EBIT मार्जिन 19.8% रहा जो अनुमान से बेहतर है. कॉन्ट्रैक्ट वैल्यु 1.9 बिलियन डॉलर रही जो सालाना आधार पर 18% कम है. रेवेन्यू गाइडेंस सालाना आधार पर 5-5.5% है. ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को प्राइस को 1700 रुपए से बढ़ाकर 1780 रुपए कर दिया है. यह शेयर इस हफ्ते 1541 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्तर से टारगेट प्राइस करीब 16 फीसदी ज्यादा है.
प्रॉफिट मार्जिन 15.3% रहा
Q3 में HCL Tech का ग्रॉस प्रॉफिट 10448 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 6758 करोड़ रुपए रहा. EBIT 5615 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 23.8 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 22.3 फीसदी और एक साल पहले 23.9 फीसदी थी. नेट प्रॉफिट मार्जिन 15.3 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 14.4 फीसदी और एक साल पहले 15.3 फीसदी था.
HCL Tech Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2 रुपए के फेस वैल्यु पर एचसीएल टेक्नोलॉजी ने 600 फीसदी यानी प्रति शेयर 12 रुपए के डिविडेंड (HCL Tech announce Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि यह लागातार 84वीं तिमाही है जब कंपनी ने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दिया है. 20 जनवरी को रिकॉर्ड डेट (HCL Tech Dividend Record Date) और 31 जनवरी तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. यह अंतरिम डिविडेंड है.
न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक
इस समय HCL Tech Share ऑल टाइम हाई पर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इसने 1555 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया और आखिरकार 3.8 फीसदी की मजबूती के साथ 1541 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्टॉक में 12 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी और एक साल में 45 फीसदी के करीब उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:38 AM IST