600% तक डिविडेंड देने वाले इन 2 दिग्गज IT शेयरों में बनेगा पैसा? Q2 के बाद ब्रोकरेज ने दिया बड़ा अपडेट
Brokerages strategy on Infosys and HCL Tech: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इन्फोसिस और एचसीएल टेक पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. टारगेट भी रिवाइज किया है. दोनों ही आईटी कंपनियों ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Dividend) का फैसला किया है.
Brokerages strategy on Infosys and HCL Tech after Q2FY24
Brokerages strategy on Infosys and HCL Tech after Q2FY24
Brokerages strategy on Infosys and HCL Tech: दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजों के बाद IT सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस (Infosys) और HCL टेक के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल रहा है. शुक्रवार (13 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. कंपनी मैनेजमेंट की तरफ से गाइडेंस में कमी के बाद यह एक्शन आया है. दूसरी ओर, HCL टेक के शेयरों में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इन्फोसिस और एचसीएल टेक के स्टॉक्स पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. साथ ही टारगेट भी रिवाइज किया है. दोनों ही आईटी कंपनियों ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Dividend) का फैसला किया है. इन्फोसिस ने प्रति शेयर 360 फीसदी और HCL टेक ने 600 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Infosys: स्टॉक में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
मॉर्गन स्टैनली ने इन्फोसिस पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 1640 से घटाकर 1600 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY25 में मजबूत EBIT ग्रोथ देखने को मिलेगी. रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन्स में सुधार का असर दिखेगा. नियर टर्म में P/E मल्टीपल्स नीचे आने की उम्मीद है. कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती की है. मैनेजमेंट की सतर्क कमेंट्री रही है. इन्फोसिस का शेयर 12 अक्टूबर 2023 को करीब पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1452 रुपए (Infosys Share Price) पर बंद हुआ.
JP Morgan ने इन्फोसिस पर 1400 के टारगेट के साथ 'न्यूट्रल' की राय दी है. जेफरीज दिग्गज आईटी शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहा है. साथ ही टारगेट 1550 से बढ़ाकर 1650 रुपये प्रति शेयर किया है. सिटी की 1565 के लक्ष्य के साथ 'न्यूट्रल' की सलाह है. मैक्वायरी ने इन्फोसिस पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. टारगेट 1160 का रखा है. नोमुरा की इन्फोसिस पर 'न्यूट्रल' की सलाह है. टारगेट 1410 से घटाकर 1400 किया है.
Infosys Dividend: Q2 नतीजे, 360% डिविडेंड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.2 फीसदी उछाल के साथ 6212 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने हर शेयर पर 18 रुपए का डिविडेंड (Infosys Dividend Announcements) भी जारी किया है. शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति इक्विटी है. इस तरह निवेशकों को 360 फीसदी प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. इन्फोसिस का दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 38994 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर 6.7 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.8 फीसदी का उछाल रहा. ग्रॉस प्रॉफिट 11963 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर 7.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 3.6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
HCL Technologies: स्टॉक में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
मॉर्गन स्टैनली ने HCL टेक पर 'ओवरवेट' की सलाह दी है. टारगेट 1450 से घटाकर 1400 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस घटाया है जोकि निगेटिव है लेकिन यह अनुमान के मुताबिक है. निवेशकों का फोकस बेहतर F2H पर रहेगा. अनुमान में कटौती के बावजूद FY24 में रेवेन्यू और EBIT ग्रोथ अपने पीयर ग्रुप में बेहतर रहने की उम्मीद है. 12 अक्टूबर 2023 को HCL टेक पौने दो फीसदी की गिरावट के साथ 1224 रुपए (HCL Share Price) पर बंद हुआ.
जेपी मॉर्गन ने HCL टेक पर 1070 के टारगेट के साथ अंडरवेट की रेटिंग दी है. सिटी ने आईटी शेयर पर 1295 के लक्ष्य के साथ न्यूट्रल की राय रखी है. गोल्डमैन सैक्स HCL टेक पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. टारगेट 1170 से बढ़ाकर 1180 किया है. मैक्वयारी ने HCL टेक पर 1550 के लक्ष्य के साथ आउटपरफॉर्म की सलाह बनाए रखी है. नोमुरा ने HCL पर टारगेट 1220 से घटाकर 1200 किया है. साथ ही न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है.
HCL Tech Dividend: Q2 नतीजे, 600% डिविडेंड
एचसीएल टेक्नोलॉजी ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 3833 करोड़ रुपए का रहा. जून तिमाही में यह 3531 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 3487 करोड़ रुपए था. टोटल इनकम 27037 करोड़ रुपए रही. जून तिमाही में यह 26640 करोड़ और एक साल पहले 24992 करोड़ रुपए थी. HCL Tech ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 600 फीसदी यानी प्रति शेयर 12 रुपए के डिविडेंड (HCL Dividend Announcements) का ऐलान किया है. 20 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (HCL Tech Dividend Record Date) निश्चित किया गया है.
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के बीच कंपनी का रेवेन्यू 26672 करोड़ रुपए का रहा. तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी और सालाना आधार पर 8 फीसदी की तेजी रही. CC रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 1 फीसदी की तेजी रही. डॉलर रेवेन्यू तिमाही आधार पर 0.8 फीसदी और सालाना आधार पर 4.6 फीसदी उछाल के साथ 3225 मिलियन डॉलर रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज हाउसेस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:59 AM IST