बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
Market Cap: मार्केट कैप के के लिहाज से देश की शीर्ष 10 कंपनियों में 8 का कुल वैल्युएशन पिछले हफ्ते 1,65,180.04 करोड़ रुपये घट गया.
Market Cap: शेयर बाजार में गिरावट से देश की टॉप 10 में 8 कंपनियों को बड़ा झटका लगा है. मार्केट कैप के के लिहाज से देश की शीर्ष 10 कंपनियों में 8 का कुल वैल्युएशन पिछले हफ्ते 1,65,180.04 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान प्राइवेट सेक्टर की एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 1,906.01 अंक या 2.39% की गिरावट आई. शुक्रवार को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे थे.
8 कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान
बीते हफ्ते एसबीआई (SBI) का मार्केट कैप 34,984.51 करोड़ रुपये घटकर 7,17,584.07 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का वैल्युएशन 27,830.91 करोड़ रुपये घटकर 5,61,329.10 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का एम कैप 22,057.77 करोड़ रुपये घटकर 17,15,498.91 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी (ITC) का मार्केट कैप 15,449.47 करोड़ रुपये घटकर 5,82,764.02 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का एमकैप 11,215.87 करोड़ रुपये घटकर 8,82,808.73 करोड़ रुपये रह गया.
ये भी पढ़ें- 37% तक रिटर्न के खरीदें ये 5 Stocks, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन 4,079.62 करोड़ रुपये घटकर 5,74,499.54 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का वैल्युएशन 2,832.38 करोड़ रुपये घटकर 8,85,599.68 करोड़ रुपये रह गया.
ये 2 कंपनियां रही फायदे में
हालांकि, इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 13,681.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,962.50 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप 416.08 करोड़ रुपये बढ़कर 15,00,113.36 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- नतीजे के बाद PSU Bank समेत 4 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 38% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे अधिक मूल्यवान घरेलू कंपनी बनी रही, जिसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), इन्फोसिस (Infosys), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईटीसी (ITC), एलआईसी (LIC) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का स्थान रहा.
11:20 AM IST