बाजार बंद होने के बाद IT दिग्गज ने पेश किया दमदार रिजल्ट, 4257 करोड़ का मुनाफा; 600% डिविडेंड भी मिलेगा
HCL Results: आईटी दिग्गज HCL Tech ने जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. कंपनी का मुनाफा 4257 करोड़ रुपए रहा. निवेशकों को 600 फीसदी के डिविडेंड का तोहफा भी दिया गया है.
HCL Results: आईटी दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजी ने पहली तिमाही में दमदार रिजल्ट पेश किया है. बाजार के अनुमान से रिजल्ट काफी बेहतर रहा है. निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 4257 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 3534 करोड़ रुपए और मार्च 2024 तिमाही में 3986 करोड़ रुपए था. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सवा तीन फीसदी की तेजी के साथ 1560 रुपए पर बंद हुआ.
HCL Q1 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HCL का रेवेन्यू 28057 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 28499 करोड़ और एक साल पहले समान तिमाही में 26296 करोड़ रुपए था. EBITDA 5793 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 6111 करोड़ और एक साल पहले 5387 करोड़ रुपए था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 60.63 रुपए रही जो मार्च तिमाही में 57.09 रुपए और एक साल पहले 55.78 रुपए था.
HCL के मार्जिन्स पर दिखा दबाव
मार्जिन रेशियो की बात करें तो ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 34.5 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 35.05 फीसदी था. EBITDA मार्जिन 20.6 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 21.4 फीसदी था. प्रॉफिट मार्जिन 15.2 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 14 फीसदी था.
HCL Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HCL ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 600 फीसदी यानी प्रति शेयर 12 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह पहला डिविडेंड है. रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई को फिक्स किया गया है. वहीं, पेमेंट डेट 1 अगस्त को फिक्स किया गया है.
06:34 PM IST