बाजार में बनी रहेगी तेजी; TCS, HCL के रिजल्ट पर रहेगी नजर, जानें Nifty का अगला टारगेट
शेयर बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है. जानिए अगले हफ्ते Nifty के लिए क्या टारगेट है. अगले हफ्ते TCS, HCL जैसी कंपनियों के नतीजे भी आएंगे जिसपर बाजार की नजर रहेगी.
![बाजार में बनी रहेगी तेजी; TCS, HCL के रिजल्ट पर रहेगी नजर, जानें Nifty का अगला टारगेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/07/07/184756-nifty-outlook-11.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Share Market Outlook: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. इस हफ्ते सेंसेक्स ने 80 हजार के पार नया रिकॉर्ड बनाया और 1.2 फीसदी मजबूत होकर 79996 अंकों पर बंद हुआ. अगल हफ्ते से Q1 रिजल्ट की शुरुआत हो रही है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो Shalby का रिजल्ट आएगा. Delta Corp का 9 जुलाई और Tata Elxsi का 10 जुलाई को रिजल्ट आएगा. 11 जुलाई को दिग्गज आईटी कंपनी TCS, 12 जुलाई को HCL, IREDA और DMART का रिजल्ट आएगा. बाजा के लिए इन कंपनियों के नतीजे काफी महत्वपूर्ण होंगे.
23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सप्ताह की रिकॉर्ड तेजी के बाद स्थानीय बाजारों में कुछ नरमी दिख सकती है. इसके अलावा सरकार 23 जुलाई को 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. शेयर बाजार के लिए यह एक प्रमुख घटनाक्रम होगा. बाजार को उम्मीद है कि सरकार बजट में वृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों की घोषणा करेगी. साथ ही मानसून की प्रगति पर भी सभी की निगाहें रहेंगी. DII, FII की एक्टिविटी भी महत्वपूर्ण रहेगी.
11 जुलाई को CPI डेटा भी आएगा
11 जुलाई को CPI का भी डेटा आएगा. इसके औद्योगिकी उत्पादन के आंकड़े, फेडरल रिजर्व प्रमुख का संबोधन, ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े, अमेरिका के उपभोक्ता मुद्रास्फीति तथा बेरोजगारी दावे के आंकड़े बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र शुरू हो रहा है. आईटी क्षेत्र की दिग्गज टीसीएस से इसकी शुरुआत हो रही है. बाजार बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहा है. निवेशकों की निगाह क्षेत्र के परिदृश्य को लेकर प्रबंधन की टिप्पणी पर रहेगी.’’
Q1 रिजल्ट्स पर बाजार का रहेगा फोकस
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘इस सप्ताह पहली तिमाही के नतीजों की वजह से हम शेयर और क्षेत्र विशिष्ट गतिविधियां देखेंगे. इसके अलावा निवेशकों की निगाह भारत, अमेरिका और चीन के मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी रहेगी.’’ रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा कि आगे चलकर बाजार की दिशा काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.
बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टेक्निकल स्ट्रक्चर बाजार में तेजी को सपोर्ट कर रहा है. निफ्टी के लिए सपोर्ट शिफ्ट होकर 24050-24000 की रेंज में पहुंच गया है. जब तक इंडेक्स 24000 के ऊपर रहता है, सेंटिमेंट मजबूत रहेगा. ऐसे में टारगेट 24600 और फिर 24850 का बनता है. अगर निफ्टी 24 हजार के नीचे फिसलता है तो सपोर्ट 23800-23750 की रेंज में है.
(भाषा इनपुट के साथ)
11:16 AM IST