Oscars 2023 में इन 13 फिल्मों ने जीता ज्यूरी का दिल, जानिए किन OTT प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं स्ट्रीम
Oscars 2023 Winners OTT Stream: एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस (Everything Everywhere All at Once) ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सबसे अधिक 7 पुरस्कार जीते हैं. इसके अलावा 12 और फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में बाजी मारी. आइए जानते हैं इन फिल्मों को आप कहां देख सकते हैं.
Oscars 2023 Winners OTT Stream: सिनेमा जगत का दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार- ऑस्कर (95th The Academy Awards). इस साल भारत की झोली में भी आए दो अवॉर्ड. लेकिन जिस फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा गदर काटा, वो रही एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस (Everything Everywhere All at Once). फिल्म ने 7 अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीता. इसके अलावा ऑल क्विट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट (ALL QUIET ON THE WESTERN FRONT) ने 4 और दी व्हेल (The Whale) ने दो कैटेगरी में ऑस्कर जीता. आइए जानते हैं, जिन फिल्मों ने इस साल ऑस्कर जीता है, उसे किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस (Everything Everywhere All at Once)
95th The Academy Awards में एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस (Everything Everywhere All at Once) ने अपना झंडा गाड़ दिया. फिल्म को सात अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसमें एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल, फिल्म एडिटिंग, एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल, ओरिजिनल स्क्रीनप्ले राइटिंग, बेस्ट पिक्चर, डायरेक्टिंग के लिए ऑस्कर मिला है. भारत में इस फिल्म को आप SonyLIV ऐप पर देखा जा सकता है.
ऑल क्विट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट (ALL QUIET ON THE WESTERN FRONT)
ऑल क्विट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट (ALL QUIET ON THE WESTERN FRONT) को ऑस्कर समारोह में 4 अलग कैटेगरी में अवार्ड मिला है. इसमें सिनेमाटोग्राफी, इंटरनेशनल फीचर फिल्म, ओरिजनल स्कोर म्यूजिक और प्रोडक्शन डिजाइन की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. फिल्म को Netflix पर देखा जा सकता है.
दी व्हेल (The Whale)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
95th The Academy Awards में फिल्म दी व्हेल (The Whale) को बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल और मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. फिल्म भारत में 3 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी. हालांकि ये अभी तक किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं हो रही है.
गिलर्मो डेल टोरोस पिनोचियो (GUILLERMO DEL TORO'S PINOCCHIO)
गिलर्मो डेल टोरोस पिनोचियो (GUILLERMO DEL TORO'S PINOCCHIO) को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसे Netflix पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर (BLACK PANTHER: WAKANDA FOREVER)
ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर (BLACK PANTHER: WAKANDA FOREVER) को कॉस्ट्यूम डिजाइन में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसे Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है.
दी एलिफेंट व्हिसपर्स (THE ELEPHANT WHISPERERS)
भारत को पहली बार बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. Kartiki Gonsalves और Guneet Monga की 'दी एलिफेंट व्हिसपर्स' (THE ELEPHANT WHISPERERS) ने भारत के लिए इसे जीता है. इसे OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
आरआरआर (RRR)
भारत की तरफ से इस बार ऑस्कर में एस एस राजामौली की RRR की सबसे ज्यादा चर्चा रही है. फिल्म के Naatu Naatu सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसे Zee5, Disney+Hotstar और Netflix पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
दी ब्वॉय, दी मोल, दी फॉक्स और दी हॉर्स (THE BOY, THE MOLE, THE FOX AND THE HORSE)
दी ब्वॉय, दी मोल, दी फॉक्स और दी हॉर्स (THE BOY, THE MOLE, THE FOX AND THE HORSE) को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसे आप Apple TV+ पर देख सकते हैं.
एन आइरिस गुडबाय (AN IRISH GOODBYE)
95th The Academy Awards में एन आइरिस गुडबाय (AN IRISH GOODBYE) को बेस्ट शॉर्ट फिल्म लाइव एक्शन का अवॉर्ड मिला है. इसे BBC प्लेयर पर देखा जा सकता है.
टॉप गन: मेवरिक (TOP GUN: MAVERICK)
टॉप गन: मेवरिक (TOP GUN: MAVERICK) को 95th The Academy Awards में बेस्ट साउंड का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसे Amazon Prime पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
ऑस्कर समारोह में इसके अलावा विमेन टॉकिंग (WOMEN TALKING) बेस्ट राइटिंग (एडाप्टेड स्क्रीन प्ले), नवलनी (NAVALNY) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और अवतार: दी वे ऑफ अवतार (AVATAR: THE WAY OF WATER) को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. हालांकि ये सभी फिल्में अभी भारत में किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं हो रही हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:39 PM IST