Stock Market Closing Highlights: बाजार में गिरावट वाला दिन, IT-मेटल को छोड़ सारे सेक्टर लाल निशान में बंद; ये शेयर लुढ़के
Stock Market News: निफ्टी 93 अंक गिरकर 24,548 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 81,289 पर बंद हुआ और निफ्टी 174 अंक गिरकर 53,216 पर बंद हुआ.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में गिरावट बढ़ती दिखाई दी. बाजार गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों पर बंद होते नजर आए. निफ्टी 93 अंक गिरकर 24,548 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 81,289 पर बंद हुआ और निफ्टी 174 अंक गिरकर 53,216 पर बंद हुआ. निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स को छोड़कर सारे सेक्टरोल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
सबसे ज्यादा गिरावट FMCG, ऑटो, ऑयल एंड गैस, मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी जैसे शेयरों में दिखी. वहीं, एक बात ध्यान देने वाली रही कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 14 दिनों की तेजी खत्म होती नजर आई और दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. करेंसी मार्केट में रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 84.86/$ पर बंद हुआ.
निफ्टी पर टॉप लूजर्स में इन शेयरों का नाम रहा- NTPC -2.72%, Hul -2.44%, Hero Motocorp -2.23%, Tata Consumer -1.88%. इसके अलावा, NALCO -7.6%, Alembic Pharma -5%, Jubilant Foodworks -5%, और Go Digit General Insurance -5% गिरा. वहीं, Adani Enterprises 2%, Bharti Airtel 1.64%, Tech Mahindra 1.46% और IndusInd Bank 1.38% की तेजी के साथ बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुबह बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले थे. इसके बाद तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा था. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 81,476 पर खुला. निफ्टी 37 अंक गिरकर 24,604 पर खुला और बैंक निफ्टी 190 अंक गिरकर 53,201 पर खुला.
ओपनिंग के बाद रिकवरी आई थी, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट आई. सेंसेक्स 300 अंक तो निफ्टी 50 अकं गिर गया था. बैंक निफ्टी भी करीब 300 अंकों की गिरावट पर था. आज स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी नुकसान में ट्रेड करते दिखाई दिए.
अमेरिकी बाजारों की भी मिली-जुली चाल है. कल टेक शेयरों के दम पर नैस्डैक 350 अंक उछलकर लगातार 8वें दिन लाइफ हाई के साथ पहली बार 20,000 के ऊपर पहुंचा तो लगातार 5वें दिन कमजोरी के साथ डाओ 100 अंक नीचे बंद हुआ.
अमेरिका में अनुमान के मुताबिक महंगाई आंकड़ों के बाद अगले हफ्ते की फेड पॉलिसी में 99% जानकारों को रेट कट की उम्मीद है. नवंबर CPI 2.7 परसेंट तो कोर CPI 3.3 परसेंट रही. आज सुबह GIFT निफ्टी 24750 के पास सपाट दिखा. डाओ फ्यूचर्स 80 अंक नीचे था. हालांकि दो दिनों की सुस्ती के बाद एशियाई बाजारों में प्रमुख इंडेक्स निक्केई में 650 अंकों का उछाल दिखा.
03:46 PM IST