Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार हुए धड़ाम, पैनिक सेलिंग ने किया हिट, बैंक निफ्टी 2% गिरकर बंद
Stock Market News: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (6 जनवरी) का दिन भारी-भरकर गिरावट लेकर आया. बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ.
Stock Market News: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (6 जनवरी) का दिन भारी-भरकर गिरावट लेकर आया. बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 388 अंक गिरकर 23,616 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1258 अंक गिरकर 77,964 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 1066 अंक गिरकर 49,922 पर बंद हुआ.
आज वॉलेटिलिटी इंडेक्स India VIX 15% चढ़ा हुआ था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.2% तक गिर गए थे. NSE पर सारे इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट PSU Bank इंडेक्स में आई. इसमें 4% का नुकसान रहा. वहीं, रियल्टी, मेटल, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस, ऑटो, NBFC, FMCG में बड़ी गिरावट आई. आईटी स्टॉक्स अकेला ऐसा इंडेक्स था, जो 0.12% की हल्की गिरावट पर बंद हुआ.
निफ्टी पर Apollo Hospital, Tata Consumer, Titan, HCL Tech, ICICI Bank तेजी के साथ बंद हुए. वहीं, Tata Steel, Trent, BPCL, NTPC, और Adani Enterprise टॉप लूजर रहे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज सुबह कारोबार की हल्की बढ़त पर शुरुआत हुई, लेकिन इसके बाद बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखी गई और दोपहर के सेशन के पहले ही बाजार क्रैश हो गया. सेंसेक्स 1200 अंकों तक गिरकर 78,000 के नीचे आ गया था. वहीं, निफ्टी 300 अंकों की गिरावट लेकर 23,500 के लेवल पर पहुंच गया था. India VIX 15% ऊपर चढ़ा हुआ था.मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बड़ी बिकवाली होती दिखी. मिडकैप इंडेक्स करीब 1100 अंक गिर गया था. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 550 अंक नीचे चल रहा था. PSU Bank Index में करीब 4% की गिरावट, PSE इंडेक्स में 3.5% मेटल और रियल्टी इंडेक्स में करीब 3% की गिरावट, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.8% की गिरावट आई थी.
ओपनिंग में सेंसेक्स 133 अंकों की तेजी के साथ 79,376 के आसपास ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 24,045 के आसपास था. वहीं. बैंक निफ्टी हरे और लाल निशान में झूलता नजर आया.
सुबह ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत थे. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखी गई थी. लेकिन आज सुबह एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे थे. गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 24,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. अमेरिकी फ्यूचर्स गिरावट पर थे. ऊपर से शुक्रवार को FIIs की ओर से फिर बिकवाली की गई थी. शुक्रवार की गिरावट में FIIs ने जमकर बेचा. कैश, स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में 7575 करोड़ रुपए की बिकवाली की... ऐसे में बाजार में पिछले हफ्ते दो दिनों की रिकवरी फिर दिखाई देती है, या फिर से वॉलेटाइल सेशन देखने को मिलेगा, ये देखना होगा.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
टेक शेयरों के दम पर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रौनक लौटती दिखी. डाओ और नैस्डैक पिछले हफ्ते की गिरावट पर ब्रेक लगाकर 340 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए. GIFT निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24100 के पास था. डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक नीचे था. नए साल की छुट्टी के बाद खुला निक्केई 300 अंक कमजोर था. शुक्रवार को कच्चा तेल लगातार पांचवें दिन मजबूती के साथ करीब 3 महीने की ऊंचाई पर 76 डॉलर के ऊपर पहुंच गया. सोना 15 डॉलर गिरकर 2650 डॉलर के पास तो चांदी हल्की बढ़त के साथ 30 डॉलर के ऊपर थी. घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए गिरकर 77300 के पास तो चांदी 250 रुपए चढ़कर 89300 के पास बंद हुआ था. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेस मेटल्स फिसलते दिखाई दिए थे. LME पर एल्युमीनियम और जिंक 3 महीने तो लेड 27 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:07 PM IST