Stock Market Closing Highlights: भारी उतार-चढ़ाव के बाद मिली-जुली क्लोजिंग, निफ्टी ने होल्ड किया 23,500 का लेवल; ये 10 शेयर चढ़े
Stock Markets Highlights: दिन भर वॉलेटिलटी के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए. बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट दिखी.
Stock Market Closing Highlights, 11th November: शेयर बाजार में पूरे हफ्ते की उतार-चढ़ाव और गिरावट के बाद गुरुवार (14 नवंबर) को फ्लैट क्लोजिंग हुई. दिन भर वॉलेटिलटी के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए. बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट दिखी. निफ्टी 26 अंक गिरकर 23,532 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 110 अंक गिरकर 77,580 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 91 अंक चढ़कर 50,179 पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में PSU बैंक, फार्मा, FMCG और मेटल सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 242.25 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़ने के बाद 54,043.10 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 142.15 अंक या 0.81 प्रतिशत चढ़ने के बाद 17,601.05 पर बंद हुआ. निफ्टी के ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस, रियलिटी, मीडिया, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा सेक्टर में खरीदारी रही.
निफ्टी पर Eicher Motors, Hero MotoCorp, Grasim, Kotak Bank, HDFC Life में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, HUL, BPCL, Britannia, Tata Conusmer, Nestle India में सबसे ज्यादा गिरावट आई. F&O सेगमेंट में एंट्री की घोषणा पर ZOMATO +3.5%, JIO FINANCE +6%, PB FINTECH +5% और PAYTM +2.2% चढ़ा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार के जानकारों ने कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक दबाव और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से धारणा प्रभावित हुई.
पीएल कैपिटल के विक्रम कासट ने कहा, "मजबूत डॉलर सूचकांक जो अब 106.61 पर है और अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड पर यील्ड 4.48 प्रतिशत पर है, दोनों ने भारतीय इक्विटी के लिए प्रतिकूल परिस्थितियों को बढ़ा दिया है. डॉलर के मुकाबले रुपए के 84.40 के ऐतिहासिक निम्नतम स्तर तक गिर जाने से यह और अधिक तनावपूर्ण हो गया है."
घरेलू शेयर बाजारों में कई दिनों बाद हरे निशान में ओपनिंग ने खुश होने का मौका दिया, हालांकि, इसके बाद बाजार में तेज उतार-चढ़ाव बना रहा. 11 बजे तक निफ्टी 23,500 के नीचे गिर गया था. 21 जून, 2024 के बाद ऐसा पहली बार है कि निफ्टी इस लेवल के नीचे फिसला है. यूं तो पिछली क्लोजिंग के मुकाबले शेयर बाजार में फ्लैट ओपनिंग हुई थी, लेकिन बाजार खुलते ही बढ़त ने बाजार को हरे निशान में बनाए रखा.
कल की क्लोजिंग के लेवल्स के मुकाबले सेंसेक्स 54 अंक नीचे 77,636 पर खुला. निफ्टी 17 अंक नीचे 23,542 पर खुला और बैंक निफ्टी 35 अंक नीचे 50,053 पर खुला.निफ्टी मिडकैप में भी थोड़ी खरीदारी दिखी और इंडेक्स 300 अंक ऊपर चढ़ा था. M&M और Eicher Motors में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. Eicher Motors 6% उछला था. वहीं, सरकारी शेयरों में भी खरीदारी दिख रही थी. करेंसी मार्केट में रुपया 2 पैसे कमजोर 84.40/$ पर खुला.
F&O एंट्री के बदले नियम
इस बीच बाजार में Future & Options में एंट्री के नियम बदल रहे हैं. सिंगल स्टॉक F&O के नए पैमाने के मुताबिक 45 नए शेयर लिस्ट में जुड़ेंगे. NSE ने 45 नए शेयरों की लिस्ट जारी की है, जो 29 नवंबर से F&O ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल होंगे. नए शेयरों में Adani Energy, Adani Green Energy और Angel One, APL Apollo, Adani Total Gas, Bank of India का नाम शामिल है.
इसके अलावा, BSE, CAMS, CDSL, CESC, CGPOWER, CYIENT, Delhivery, Avenue Supermarts, HUDCO, Indian Bank, IRB Infra, IRFC, JIOFIN, JSL, JSW Energy, Kalyan Jewel, KEI, KPIT Tech, LIC, Macrotech Developers, Max Health, NCC, NHPC, NYKAA, Oil India, PAYTM, PB Fintech, Poonawalla Fin, Prestige Est, SJVN, Sona BLW Precision Supreme Indus, Tata Elxsi, Tube Invest, Union Bank, Varun Beverages, Zomato भी लिस्ट में शामिल हैं.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
04:31 PM IST