Market Wrap: शेयर बाजार में बॉटम पर बॉटम, इस हफ्ते बाजार में क्या हुआ?
Stock Market Highlights: आधा नवंबर गुजरा है, लेकिन Senxex-Nifty इस महीने अभी तक करीब 3 पर्सेंट गिर चुके हैं. इतना ही नहीं, दोनों ही इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाईज़ से 9-10 पर्सेंट का गोता लगा चुके हैं.
Stock Market Highlights: शेयर बाजारों ने ट्रेडर्स और निवेशकों का मूड खराब कर रखा है. अकेले इस बीते हफ्ते बाजार करीब 2 पर्सेंट गिरे हैं. FIIs की बिकवाली तो अभी बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर बनी ही हुई है, सितंबर तिमाही के नतीजे भी सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. आधा नवंबर गुजरा है, लेकिन Senxex-Nifty इस महीने अभी तक करीब 3 पर्सेंट गिर चुके हैं. इतना ही नहीं, दोनों ही इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाईज़ से 9-10 पर्सेंट का गोता लगा चुके हैं.
इस हफ्ते तो निफ्टी ने टेक्निकल चार्ट पर अपने 200-DEMA का सपोर्ट लेवल भी तोड़ दिया और 23,500 के नीचे आ गया. FIIs ने इस महीने अभी कैश और F&O Market मिलाकर 30,000 करोड़ से ऊपर की बिकवाली की है, इसके उलट DIIs की ओर से 96,000 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी हुई है.
इसके अलावा, रिटेल महंगाई RBI की टॉलरेंस लिमिट 4% से कहीं ऊपर आई है. अनुमान जहां 5.8% का था, वो फूड इंफ्लेशन की वजह से 6.2% रहा है. US में भी इस हफ्ते महंगाई के आंकड़े अहम रहे. अक्टूबर के लिए रिटेल महंगाई अनुमान मुताबिक 2.6% पर रही, इस पर बाजार का रिएक्शन मिक्स्ड रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूएस में रैली पर थोड़ा ब्रेक लगता दिखा. Although, डॉलर इंडेक्स और यूएस की 10 सालों की बॉन्ड यील्ड जरूर फोकस में रहे. डॉलर इंडेक्स में तूफानी तेजी है. ये 106 के पार निकलकर एक साल की ऊंचाई पर पहुंचा है. वहीं, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.4% के पार, साढ़े चार महीने की ऊंचाई पर है. महंगाई के न बढ़ने से यूएस फेड की ओर से रेट कट के लिए पॉजिटिव आउटलुक होगा. मजूबत डॉलर से सोने में भी गिरावट आई है. सोना फिलहाल 2560 डॉलर के आसपास दो महीनों के निचले स्तर पर आ गया है. चांदी 5 हफ्ते के निचले स्तर पर है और कच्चा तेल भी 72 डॉलर के नीचे दो हफ्तों के लो पर चल रहा है. रुपये ने भी गिरावट के रिकॉर्ड बनाए और 84.40$ के नीचे गया.
और Q2 Results पर भी बाजार की नजरें थीं. कुछ नतीजों ने थोड़ा खुश होने का मौका दिया, तो अधिकतर रिजल्ट्स वीक या मिक्स्ड ही रहे. Eicher Motors, Vodafone Idea, Apollo Tyres, NALCO, Garden Reach, Kalyan Jewellers, Sula Vinyards, जैसी कंपनीज़ ने नतीजे जारी किए, इसके साथ ही रिजल्ट सीजन ऑलमोस्ट ओवर है.
इस हफ्ते बाजार में बस 4 दिन की ट्रेडिंग हुई, अगले हफ्ते भी 4 दिन की ही ट्रेडिंग होगी, क्योंकि 20 नवंबर, बुधवार को महाराष्ट्र में असेंबली इलेक्शन वोटिंग के चलते बाजार बंद रहेंगे. अगले हफ्ते के आउटलुक की बात करें तो FIIs-DIIs के मूव पर नजर रहेगी, क्योंकि यहां से निफ्टी-सेंसेक्स में और ज्यादा गिरावट आती है या बाजार थोड़ा संभेलेंगे, ये इंपॉर्टेंट ट्रिगर है.
05:13 PM IST