Zakir Hussain Death: नहीं रहे तबला वादक जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस
Zakir Hussain Death: तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. जाकिर हुसैन ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस ली है.
Zakir Hussain Death: तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. 73 साल के जाकिर हुसैन ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. उनके निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शोक व्यक्त किया है.
Zakir Hussain Death: दो हफ्ते से अस्पताल में थे भर्ती, दिल की थी बीमारी
जाकिर हुसैन की मैनेजर निर्मला बचानी ने पीटीआई को बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को ब्लड प्रेशर की समस्या थी. बचानी ने कहा,‘हुसैन हृदय संबंधी समस्या के कारण पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे.’ महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च, 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.उन्होंने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत और दुनिया भर में एक अलग पहचान बनायी.
Zakir Hussain Death: पांच ग्रैमी अवॉर्ड्स, पद्मश्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण से सम्मानित
जाकिर हुसैन ने अपने करियर में पांच ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे. भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया। उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन ने 'साज़', 'हीट एंड डस्ट' सहित कुछ फ़िल्मों में भी अभिनय किया. उनकी सबसे हालिया फ़िल्म 'मंकी मैन' 2024 में रिलीज़ हुई.
Zakir Hussain Death: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जाकिर हुसैन के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म विभूषण' उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है.ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों और शोक संतप्त प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'
विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म विभूषण' उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2024
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों और शोक संतप्त प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 15, 2024
उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।
उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा हमारी यादों में जीवित… pic.twitter.com/ogkLAoe68o
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जाकिर हुसैन के निधन पर लिखा, 'महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है. उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेगी.'
11:06 PM IST