Stock Market Closing Highlights: Adani Stocks में तगड़ी बिकवाली के बीच गिरकर बंद हुए बाजार, 23% टूटा Adani Enterprises
Stock Market Closing Highlights: अडानी ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट से बाजार पर दबावर बना. बाजार आज की बिकवाली के बाद साढ़े पांच महीने के निचले स्तरों के पास बंद हुए. निफ्टी 168 अंक गिरकर 23,349 पर बंद हुआ.
Stock Market Closing Highlights, 21st November: शेयर मार्केट में गुरुवार को बड़ा उतार-चढ़ाव वाला सेशन रहा. अडानी ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट से बाजार पर दबावर बना. बाजार आज की बिकवाली के बाद साढ़े पांच महीने के निचले स्तरों के पास बंद हुए. निफ्टी 168 अंक गिरकर 23,349 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 422 अंक गिरकर 77,155 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 253 अंक गिरकर 50,372 पर बंद हुआ.
गौतम अदाणी को अमेरिका की एक कोर्ट में रिश्वतखोरी और फ्रॉड के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों की हालत खराब दिखी. कई शेयरों में बाजार खुलते ही लोअर सर्किट लगता दिखाई दिया. ग्रुप के शेयरों में करीब 23% तक की गिरावट देखी गई. इधर, इसका असर सेंसेक्स-निफ्टी पर भी दिखाई दिया. सेंसेक्स इंट्राडे में 900 अंकों तक नीचे गिरकर 77,000 के स्तर पर आ गया था. वहीं, निफ्टी भी 300 अंकों की गिरावट के साथ 23,300 के नीचे आ गया था. अडानी शेयरों में बिकवाली के बीच PSU Power और बैंकिंग शेयरों में भी तेज बिकवाली दिखाई दी.
शेयर बाजार में मिली-जुली शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद गिरावट बढ़ती दिखी. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 133 अंक चढ़कर 77,711 पर खुला. निफ्टी 30 अंक गिरकर 23,488 पर खुला और निफ्टी बैंक 1 अंक गिरकर 50,625 पर खुला था.
Adani Stocks में लोअर सर्किट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ambuja Cement, ACC, में 10-10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगता दिखाई दिया. Adani Power 11%, Adani Total Gas 12%, Adani Green, 15%, Adani Ports 10%, Adani Enterprises 10%, Adani Energy 20% तक गिर गया था
किन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई?
. क्लोजिंग में Nifty पर Adani Enterprises 23.44%, Adani Ports 13.23%, SBI Life 3.15% SBI 2.75% और NTPC 2.51% की गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा, Adani Wilmar में 10%, Adani Green में 17.1% की गिरावट दर्ज हुई. जिन सरकारी बैंकों में अडानी ग्रुप का एक्सपोज़र है, उनमें भी गिरावट दर्ज हुई. Bank of Baroda में 3.5%, PNB में 4.3%, PFC में 4% और REC में 5.1% की गिरावट आई. लेकिन इसके अलावा, निफ्टी के टॉप गेनर्स में से Power grid 3.3%, Ultratech 2%, Grasim 1.2% और Hindalco 1.1% चढ़ा.
03:46 PM IST