Stock Markets Today: शेयर बाजार में मिली-जुली ओपनिंग, निफ्टी 23,570 के आसपास; 4% चढ़ गया Hindalco
Stock Market Highlights: शुरुआती कारोबार में सभी इंडेक्स हरे निशान में खुले, लेकिन इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसलते नजर आए, हालांकि, फिर इंडेक्स ग्रीन हो गए.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार (18 नवंबर) को बेंचमार्क इंडेक्स हरे और लाल निशान के बीच झूलते नजर आए. शुरुआती कारोबार में सभी इंडेक्स हरे निशान में खुले, लेकिन इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसलते नजर आए, हालांकि, फिर इंडेक्स ग्रीन हो गए. बैंक निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 50,200 के आसपास ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी पर मिडकैप इंडेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 54,200 के लेवल पर चल रहा था. सेंसेक्स 283 अंकों की तेजी के साथ 77,863 पर खुला. निफ्टी 73 अंक चढ़कर 23,605 पर खुला. बैंक निफ्टी 179 अंक चढ़कर 50,312 पर खुला.
शुरुआती कारोबार में मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी. Hindalco 4% से ज्यादा चढ़ा था. Hero MotoCorp, NTPC, Coal India, BEL में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी. वहीं, Dr Reddy, Infosys, Britannia, Grasim, Wipro में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी.
बिकवाली के बीच आशा की किरण
घरेलू शेयर बाजार काफी वक्त बाद लंबे दौर की गिरावट देख रहे हैं. लगभग डेढ महीने से बाजार में बिकवाली जारी है और बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty अपने रिकॉर्ड हाई से 9-10 फीसदी नीचे आ चुके हैं. पिछले हफ्ते Nifty अपने 200 डे मूविंग एवरेज के नीचे आ गया था. और चिंता की बात है कि इस हफ्ते की शुरुआत भी निगेटिव ट्रिगर्स के साथ ही हो रही है. हालांकि, इसमें एक आशा की किरण भी निकलकर आई है.ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारत पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने अमेरिका में ट्रंप की जीत के बाद चीन के बजाय भारत के बाजार को पहली पसंद बताया और ट्रेड वॉर की आशंका में चीन से फोकस हटाकर भारत पर ओवरवेट हुआ है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
अगर ग्लोबल ट्रिगर्स की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी फेड चेयरमैन पॉवेल ने संकेत दिए कि उन्हें ब्याज दरें घटाने की हड़बड़ी नहीं है, इकोनॉमी मजबूत है तो रेट कट में जल्दबाजी नहीं करेंगे. ऐसे में ब्याज दरों में कटौती टलने की आशंका से अमेरिकी बाजार डरे. पिछले 2 दिन में डाओ 500 अंक लुढ़का तो नैस्डैक में 550 अंकों की भारी गिरावट आ चुकी है.
आज सुबह GIFT निफ्टी 125 अंक फिसलकर 23500 के नीचे चल रहा था तो डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर था. एशिया में निक्केकेई 200 अंक कमजोर था.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- 2 दिन में डाओ 513 अंक, नैस्डैक 550 अंक टूटा
- सोना लगातार छठे दिन गिरा, क्रूड $71 तक फिसला
- चीन की सख्ती से LME एल्युमीनियम 5.5% उछला
- Hero के नतीजे अनुमान के मुताबिक, Grasim कमजोर
- सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को झटका, आवंटन घटा
- CLSA को चीन से ज्यादा भारत पसंद, हुआ ओवरवेट
09:30 AM IST