नवरात्रि पर माता के भक्तों के लिए गुड न्यूज, मुंबई मेट्रो हर दिन चलाएगी 12 एक्स्ट्रा ट्रेनें, चेक कर लें पूरा शेड्यूल
Navratri 2024 Special Metro Train Service: माता के भक्तों के लिए मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) ने 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच चलने वावे नवरात्रि के उत्सव के लिए हर दिन 12 एक्स्ट्रा मेट्रो ट्रेन की सर्विस का ऐलान किया है.
Navratri 2024 Special Metro Train Service: 3 अक्टूबर से मां दुर्गा की उपासना का त्योहार नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में होने वाले आयोजनों में शामिल माता के भक्तों की सुविधा को देखते हुए मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) ने 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच मेट्रो ट्रेनों की सेवाओं के विस्तार करने का ऐलान किया है. इस दौरान हर दिन 15 मिनट के अंतराल के साथ 12 एक्स्ट्रा सर्विस को चलाया जाएगा. इस सुविधा के जरिए आधी रात में होने वाले उत्सवों में शामिल लोगों को वापसी के लिए सुविधाजनक और किफायती साधन मिलेगी. ये फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश के बाद आया है.
हर रोज 12 एक्स्ट्रा सर्विस का ऐलान
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) के द्वारा जारी एक रिलीज के मुताबिक, 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच मौजूदा 282 डेली सर्विस की ट्रेनें चलाई जाएंगी.
नवरात्रीच्या काळात उशीरा प्रवास करणाऱ्या प्रवाशांची संख्या पाहता ७ ऑक्टोबर ते ११ ऑक्टोबर पर्यंत आपल्या मेट्रो फेऱ्यांमध्ये वाढ करण्याचा निर्णय घेतला आहे.
— Maha Mumbai Metro Operation Corporation Ltd (@MMMOCL_Official) October 1, 2024
उत्सवादरम्यान प्रवाशांना सुरक्षित प्रवास करता यावा, यासाठी गुंदवली आणि अंधेरी पश्चिम स्थानकांवरुन सहा गाड्यांसह बारा अतिरिक्त… pic.twitter.com/B8zzmMAOdy
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसके साथ प्रतिदिन नवरात्रि के लिए 12 अतिरिक्त सर्विस चलाई जाएंगी, जिसका मतलब है कि डेली कुल 294 ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये अतिरिक्त ट्रेनों की योजना अंधेरी पश्चिम से गुंडावली और गुंडावली से अंधेरी पश्चिम तक रात 11 बजे के बाद बनाई जाएगी.
हर 15 मिनट के अंतराल में चलेगी मेट्रो
मुंबई मेट्रो ने बताया, "नवरात्रि समारोह में भाग लेने वाले देर रात के यात्रियों की सुविधा के लिए, 7 अक्टूबर और 11 अक्टूबर, 2024 के बीच अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इन तिथियों के दौरान, 15 मिनट के अंतराल पर प्रतिदिन 12 अतिरिक्त यात्राएं संचालित की जाएंगी. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आधी रात के उत्सव में भाग लेने वाले नागरिक सुविधाजनक और आर्थिक रूप से यात्रा कर सकें."
08:14 PM IST