3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
Central government employees DA Hike: सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है. इससे मौजूदा DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होगी, और कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर के बीच के 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा.
DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द ही बड़ी खबर आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, 3 अक्टूबर 2024 को एक स्पेशल कैबिनेट मीटिंग (Cabinet meeting) होने जा रही है, जिसमें महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस फैसले का इंतजार लाखों सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं, जिन्हें बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है.
महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है. इससे मौजूदा DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होगी, और कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर के बीच के 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा. अगर DA में बढ़ोतरी का ऐलान किया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को नया DA मिलने के साथ-साथ पिछले 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. महंगाई भत्ता कर्मचारियों की आय को मुद्रास्फीति से निपटने में मदद करता है और बढ़ती महंगाई के बीच वित्तीय राहत प्रदान करता है.
सैलरी पर असर
अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की मासिक सैलरी ₹50,000 है तो 3% की बढ़ोतरी से उसे हर महीने ₹1,500 की अतिरिक्त राशि मिलेगी. जुलाई से सितंबर के एरियर के तौर पर यह रकम ₹4,500 तक हो सकती है, जो अगले महीने की सैलरी के साथ दी जाएगी.
पिछली DA बढ़ोतरी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इससे पहले जनवरी 2024 में DA में 4% की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे DA 50% हो गया था. DA साल में दो बार रिवाइज होता है, यह दूसरी बढ़ोतरी कर्मचारियों को महंगाई से निपटने में और ज्यादा मदद देगी.
क्यों महत्वपूर्ण है बैठक?
3 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अहम है क्योंकि इसमें DA बढ़ोतरी को अंतिम रूप दिया जाएगा और एरियर के भुगतान की प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी. त्योहारों के मौसम से पहले यह घोषणा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत बन सकती है.
07:31 PM IST