छुट्टी के दिन इस कंपनी को Maharatna PSU से मिला ₹3753 करोड़ का लोन, सोमवार को फोकस रहेगा स्टॉक
ACME Solar Holdings Share: कंपनी को एसजेवीएन (SJVN) के सहयोग से 320 मेगावाट की रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन के लिए यह लोन मिला है.
ACME Solar Holdings Share: छुट्टी के दिन रिन्यूबल एनर्जी कंपनी एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में रिन्यूबल एनर्जी कंपनी ने कहा, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एसीएमई सन पावर (ACME Sun Power) ने महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) से 3,753 करोड़ रुपये का टर्म लोन हासिल किया है. एसजेवीएन (SJVN) के सहयोग से 320 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के विकास और निर्माण के लिए यह लोन मिला है. 14 नवंबर को शेयर 9.66% की गिरावट के साथ 229 रुपये पर बंद हुआ.
10% डिस्काउंट पर लिस्टिंग
बता दें कि देश की सबसे बड़ी रिन्यूबल एनर्जी इंडिपेंडेट पावर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक ACME Solar Holdings के शेयर की सुस्त लिस्टिंग हुई थी. 13 नवंबर NSE और BSE में कंपनी के शेयर करीब 10 फीसदी के डिल्काउंट पर लिस्ट हए. NSE पर यह 251 और BSE पर यह 254 रुपये पर लिस्ट हुई है. इश्यू प्राइस 289 रुपये था.
ये भी पढ़ें- 80% तक रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों में लगाएं दांव, Tata Group Stock भी शामिल, जानें टारगेट
FDRE प्रोजेक्ट्स के लिए 3,753 करोड़ रुपये का लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग में ACME Solar Holdings ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एसीएमई सन पावर (ACME Sun Power) ने राजस्थान और गुजरात में एफडीआरई (FDRE) प्रोजेक्ट्स के लिए आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का लोन हासिल किया है.
FDRE प्लांट्स 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं, जिससे बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को उनके नवीकरणीय खरीद दायित्वों और ऊर्जा भंडारण दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें- 37% तक रिटर्न के खरीदें ये 5 Stocks, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट
क्या करती है कंपनी?
ACME Solar देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी इंडिपेंडेट पावर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक है. जो कि जून 2024 तक ऑपरेशनल क्षमता के लिहाज से देश की टॉप-10 रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में शामिल रही है. ACME Group अब तक देश के 12 राज्यों में 2,719 MW (3,668 MWp) सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलप कर चुका है. जिसमें राजस्थान, गुजरात, पंजाब, MP, UP समेत कुल 10 राज्यों में प्रोजेक्ट्स शामिल है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:08 PM IST