1 साल में 25% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने बनाया फंडामेंटल पिक
Motilal Oswal Top 5 Fundamental Picks: ब्रोकरेज हाउस ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवालने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इनमें निवेशकों को अगले 1 साल में 25% तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Motilal Oswal Top 5 Fundamental Picks: उतार-चढ़ाव वाले बाजार के बीच निवेशकों के लिए चुनिंदा शेयरों में लॉन्ग टर्म खरीदारी का मौका है. ब्रोकरेज हाउस ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में HCL Tech, IPCA Lab, REC Ltd, Voltas और Bank of Baroda शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले 1 साल में 25% तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
HCL Tech
HCL Tech पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2,300 रुपये है. 8 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 1837.55 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 25% से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है.
IPCA Lab
IPCA Lab पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1,950 रुपये दिया है. 8 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 1556.65 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक 25% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है.
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
ये भी पढ़ें- 7 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stock
REC Ltd
REC Ltd पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 630 रुपये दिया है. 8 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 514.50 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 22% से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है.
Voltas
Voltas पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2,070 रुपये दिया है. 8 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 1765.85 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक 17% का रिटर्न दे सकता है.
Bank of Baroda
Bank of Baroda पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 290 रुपये दिया है. 8 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 256.30 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 13% से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:54 PM IST