अगले 1 साल में शानदार मुनाफा! एक्सपर्ट ने 2025 के लिए चुना ये शेयर
New Year Stock Pick 2025: SBI Securities के सनी अग्रवाल ने रिटेल निवेशकों की शानदार कमाई के लिए ऐसा ही एक स्टॉक चुना है, जो अगले 1 साल में बढ़िया कमाई करा सकता है. आप इसे अपने पोर्टफोलियो में रखकर चल सकते हैं.
New Year Stock Pick 2025: नया साल शुरू होने वाला है, ऐसे में शेयर बाजार के निवेशकों और मार्केट एक्सपर्ट्स की नजर अब उन शेयरों पर है, जिनमें अगले साल बढ़िया मुनाफा मिल सकता है, ऐसे शेयर जो अपने बढ़िया परफॉर्मेंस के चलते आगे भी बढ़िया तेजी दिखाने की संभावना रखते हैं. अगर आप भी नए साल 2025 के लिए कुछ बढ़िया स्टॉक्स ढूंढ रहे हैं, तो मार्केट एक्सर्ट्स के New Year Picks 2025 देख सकते हैं.
SBI Securities के सनी अग्रवाल ने रिटेल निवेशकों की शानदार कमाई के लिए ऐसा ही एक स्टॉक चुना है, जो अगले 1 साल में बढ़िया कमाई करा सकता है. आप इसे अपने पोर्टफोलियो में रखकर चल सकते हैं.
BUY Amber Enterprises
सनी अग्रवाल ने Amber Enterprises में खरीदारी की राय दी है. EMS सेक्टर की कंपनी है. 1 साल के लिए इसमें 7000 रुपये का टारगेट रहेगा. अभी ये 5,990 के आसपास ट्रेड कर रहा है. एयर कंडीशनर मार्केट में कंपनी लीड करती है. मार्केट वैल्यू शेयर 29% है. सेक्टर की कंपनियों को सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है.
TRENDING NOW
कंपनी के लिए इलेक्ट्रिक डिवीजन ग्रोथ ड्राइवर है, जहां पिछले दो-तिन तिमाहियों में एग्रेसिव ग्रोथ देखने को मिली है. इन्होंने हाल ही में नए अधिग्रहण और जॉइंट वेंचर में पैसा लगाया है, जो इनके लिए फायदे की बात है.
कंपनी का आउटलुक मजबूत
इसके अलावा, मोबिलिटी पोर्टफोलियो में कंपनी का फोकस बढ़ा है. इस सेगमेंट में कंपनी का 2,000 करोड़ की ऑर्डर बुक (सितंबर तिमाही तक) है, तो यहां से अच्छी ग्रोथ आ सकती है. FY24 में कंपनी की 6700 करोड़ की सेल्स रही थी, जो अगले दो साल में 10,500 करोड़ हो सकती है. FY24 में 133 करोड़ का प्रॉफिट था, वो FY26 में 380 करोड़ हो सकता है. RoE 6% से बढ़कर 15% हो सकता है. वैल्यूशन की बात करें तो ये थोड़ा महंगा है, लेकिन अर्निंग्स को देखें तो ये लगता है कि प्रीमियम वैल्युएशन वो सस्टेन करेगा. तो 1 साल की अवधि के लिए और 7000 के टारगेट के लिए इस शेयर में निवेश करके चल सकते हैं.
04:15 PM IST