कमजोर बाजार में सरकारी कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयर 3% तक चढ़ा, रखें नजर
Navratna PUS Stock: बाजार बंद होने से पहले नवरत्न कंपनी (Navratna Company) ने शेयर बाजार को बताया कि उसे कुल 489.60 करोड़ रुपये के दो बड़े ऑर्डर हासिल हुए हैं.
Navratna PUS Stock: कमजोर बाजार में सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में 2.7% तक की तेज दर्ज की गई. बाजार बंद होने से पहले नवरत्न कंपनी (Navratna Company) ने शेयर बाजार को बताया कि उसे कुल 489.60 करोड़ रुपये के दो बड़े ऑर्डर हासिल हुए हैं. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद सरकारी कंपनी के शेयर में उछाल आया. कारोबार के अंत में शेयर 1.71% की बढ़त के साथ 100.99 रुपये पर बंद हुआ.
NBCC: ₹489.60 करोड़ के मिले दो ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) एनबीसीसी को पहला ऑर्डर छत्तीसगढ़ के आदिवासी और अनुसूचित जाति विभाग से मिला. यह ऑर्डर ₹459.6 करोड़ का है. यह कॉन्ट्रैक्ट छत्तीसगढ़ में बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, राजनांदगांव, जशपुर सहित विभिन्न स्थानों पर एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (Eklavya Model Residential Schools) के कंस्ट्रक्श के लिए है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर जीतने के बाद 20% तक उछला इस कंपनी का शेयर, सालभर में 57% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, दूसरा ऑर्डर ₹30 करोड़ का है, जो पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक विकलांग व्यक्ति संस्थान (PDUNIPPD) नई दिल्ली से मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट जयपुर के जामडोली में समग्र क्षेत्रीय केंद्र के स्थायी भवन के कंस्ट्रक्श के लिए है. बता दें कि पिछले सप्ताह, NBCC को चार भारतीय राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक में ₹9,445 करोड़ की लागत की कई कंस्ट्रक्श प्रोजेक्ट्स मिले.
NBCC: 84,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक
एनबीसीसी (NBCC) के पास करीब 84,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. इसमें एनबीसीसी का हिस्सा करीब 70,400 करोड़ रुपये है. बाकी ऑर्डर बुक इसकी सब्सिडियरी कंपनियों की है. इसमें एचएससीएल (HSCL) की ऑर्डर बुक 8,093 करोड़ रुपये, एचएससीएल की 5,915 करोड़ रुपये और एनएसएल (NSL) की 200 करोड़ रुपये रही.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने एक हफ्ते के लिए चुने 3 Stocks; खरीदें
NBCC Share: 2 साल में 271% रिटर्न
सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर रिटर्न की बात करें तो इस साल शेयर अब तक 85% से ज्यादा बढ़ चुका है. जबकि बीते एक साल में शेयर में 84% का उछाल आया है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 271% और 3 साल में 244% रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है और 52 वीक लो 48.39 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 27,267.30 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:14 PM IST