Rebel Foods ने जुटाई ₹1780 करोड़ की Funding, जानिए कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
मुंबई की क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) दिग्गज Rebel Foods ने अपनी सीरीज G फंडिंग राउंड में 210 मिलियन डॉलर यानी करीब 1780 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व सिंगापुर की Temasek ने किया है.
मुंबई की क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) दिग्गज Rebel Foods ने अपनी सीरीज G फंडिंग राउंड में 210 मिलियन डॉलर यानी करीब 1780 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व सिंगापुर की Temasek ने किया है. वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक Evolvence ने भी इसका समर्थन किया है. इस फंडिंग (Startup Funding) में प्राइमरी और सेकंडरी शेयर सेल्स का मिक्स है. बता दें कि यह कंपनी के लिए एक अहम मील का पत्थर था, जिसे कंपनी पार कर चुकी है.
Rebel Foods के पास कई लोकप्रिय ब्रांड हैं, जैसे Faasos, Oven Story और Behrouz Biryani. इस लेन-देन से कंपनी के शुरुआती निवेशकों जैसे Lightbox और Coatue को आंशिक रूप से एग्जिट भी मिली है. कंपनी ने अभी लेन-देन और वैल्युएशन का खुलासा नहीं किया है. कंपनी के अनुसार फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी के ऑपरेशन को बढ़ाने और ब्रांड्स के पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.
Rebel Foods का वित्तीय प्रदर्शन पिछले कुछ सालो में काफी सुधरा है. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 19% बढ़कर 1420 करोड़ रुपये हो गया, जो FY23 में 1195 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी का घाटा 42% घटकर 378 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी ने लागत में कमी करने के उपाय किए हैं, जिनमें कर्मचारियों की संख्या में कमी और खर्चों को मैनेज करना भी शामिल है. इन उपायों के चलते कंपनी का मंथली कैश बर्न रेट FY24 में घटकर ₹25 करोड़ तक आ गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी पूरे भारत में 75 शहरों में 450 से अधिक क्लाउड किचन चलाती है. साथ ही UAE और UK समेत कंपनी का बिजनेस अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैला हुआ है. Rebel Foods की योजना अपनी ऑमनीचैनल उपस्थिति को मजबूत करने की है. इसके लिए कंपनी 250 आउटलेट खोलने और अपने 9 ब्रांड्स को एक छत के नीचे लाकर ऑफलाइन फूड कोर्ट्स बनाने पर विचार कर रही है.
05:51 PM IST