डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी के IPO को सेबी ने दी हरी झंडी, जानिए कितनी रकम जुटाने की योजना
Laxmi Dental IPO: डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे.
Laxmi Dental IPO: डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड (Laxmi Dental Ltd) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये फंड जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. मार्केट रेगुलेटर की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई. इसके अलावा, सेबी (Sebi) की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, नियामक ने 9 दिसंबर को एनलॉन हेल्थकेयर के आईपीओ दस्तावेज लौटा दिए हैं. दस्तावेज अक्टूबर में दाखिल किए गए थे.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 150 करोड़ रुपये नए शेयर और 1.28 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है. इसके अलावा, कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 30 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. ऐसा होने पर प्रस्तावित आईपीओ का साइज घट जाएगा. ओएफएस के तहत निवेशक OrbiMed Asia II Mauritius Ltd आईपीओ-बाउंड कंपनी के शेयरों को बेचेगा.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को इस पावर शेयर पर रखें नजर, बाजार बंद होने के बाद कंपनी को मिले 2 ऑर्डर
Laxmi Dental IPO: रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, नए इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनी बिजडेंट डिवाइसेज में निवेश, कंपनी के लिए नई मशीनें खरीदने, कर्ज के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
अपडेट के अनुसार, लक्ष्मी डेंटल, जिसने सितंबर में सेबी के पास प्रारंभिक आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे, ने 12 दिसंबर को उसका ऑब्जर्वेशन मिला. सेबी की भाषा में, ऑब्जर्वेशन मिलने करने का मतलब है सार्वजनिक निर्गम जारी करने की मंजूरी.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने एक हफ्ते के लिए चुने 3 Stocks; खरीदें
Laxmi Dental IPO: कंपनी का बिजनेस
लक्ष्मी डेंटल (Laxmi Dental), एक संपूर्ण एंटिग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी है, जिसके पास एक कॉम्प्रिहेंसिव पोर्टफोलियो है जिसमें कस्टम-मेड क्राउन और ब्रिज, ब्रांडेड डेंटल उत्पाद जैसे एलाइनर समाधान और बाल चिकित्सा डेंटल उत्पाद शामिल हैं.
Laxmi Dental IPO: लीड मैनेजर
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management), मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Motilal Oswal Investment Advisors) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में सरकारी कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयर 3% तक चढ़ा, रखें नजर
07:14 PM IST