मार्केट बंद होते ही Vedanta पर आई बड़ी खबर! 850% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Vedanta Dividend News: वेदांता ग्रुप के निवेशकों को सोमवार को बड़ी खुशखबरी मिल गई है. 1 रुपये फेस वैल्यू वाले कंपनी के हर शेयर पर निवेशकों को 8.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया जाएगा.
Vedanta Dividend News: वेदांता ग्रुप के निवेशकों को सोमवार को बड़ी खुशखबरी मिल गई है.कंपनी ने सोमवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई बैठक में 850% डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर निवेशकों को 8.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया जाएगा.
इस साल का चौथा डिविडेंड
- मई 2024: ₹11 प्रति शेयर
- अगस्त 2024: ₹4 प्रति शेयर
- सितंबर 2024: ₹20 प्रति शेयर
- दिसंबर 2024: ₹8.5 प्रति शेयर
साल भर में करीब दोगुना रिटर्न
वेदांता के स्टॉक्स की बात करें तो पिछले 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 96 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोमवार को वेदांता का शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 513.50 पर बंद हुआ. पिछले 1 साल में इसने 96 फीसदी और 6 महीने में करीब 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कर्ज चुकाने में सक्षम और योजनाबद्ध विस्तार
Bank of America (BofA) के अनुसार, वेदांता का सामान्य डिविडेंड भुगतान भी पैरेंट कंपनी को कर्ज चुकाने में सक्षम बनाता है. कंपनी अगले तीन वर्षों में ₹21,000 करोड़ का कर्ज चुकाने की योजना पर काम कर रही है. इसके साथ ही, वेदांता ने FY26 की पहली तिमाही तक 6 कंपनियों के डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी करने की योजना बनाई है, जिससे कंपनी की कार्यक्षमता और भी बेहतर होगी.
05:58 PM IST