Vedanta के निवेशकों के लिए खुशखबरी, दिग्गज कंपनी फिर देगी डिविडेंड, आपके पास है शेयर?
Vedanta Dividend: Vedanta Ltd. ने शुक्रवार (26 जुलाई) को अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है. कंपनी ने आज हुए अपने बोर्ड मीटिंग में दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी.
Vedanta Dividend: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vedanta Ltd. ने शुक्रवार (26 जुलाई) को अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है. कंपनी ने आज हुए अपने बोर्ड मीटिंग में दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेज को दी गई एक फाइलिंग में बताया कि वित्तवर्ष 2024-25 के लिए वो 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी. इसके पहले कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था.
कब होगी रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि इस डिविडेंड पेआउट के लिए 3 अगस्त, 2024 रिकॉर्ड डेट रहेगी. कंपनी इस डिविडेंड पेआउट पर 1,564 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
Vedanta Share Price
इस खबर के बीच Vedanta के शेयरों में अच्छी तेजी दिखाई दे रही थी. शेयर लगभग 4% की तेजी के साथ 447 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. आज इसकी ओपनिंग 437 रुपये के भाव पर हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर शेयर की चाल पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में इसमें ज्यादा हलचल नजर नहीं आई है. इस अवधि में स्टॉक 442 से 447 के रेंज में कारोबार करता दिखा है, लेकिन पिछले 6 महीनों में इसने 67% का अपसाइड मूव देखा है. वहीं, इस साल अभी तक इसमें 73% का रिटर्न मिला है.
03:20 PM IST