डिविडेंड मशीन है ये शेयर, जल्द मिल सकता है चौथा अंतरिम डिविडेंड; इस साल दिया 100% रिटर्न
Vedanta Dividend: कंपनी के बोर्ड ने 16 दिसंबर 2024 को चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने की घोषणा की है. इस डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर तय किया गया है.
Vedanta Dividend: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज और अनिल अग्रवाल की कंपनी Vedanta Limited के निवेशकों को जल्द ही एक खुशखबरी मिल सकती है. वेदांता ने जिस तरीके से अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ डिविडेंड दिया है, ये अब डिविडेंड की मशीन बन चुका है. कंपनी के बोर्ड ने 16 दिसंबर 2024 को चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने की घोषणा की है. इस डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर तय किया गया है. वेदांता इस वित्त वर्ष में अब तक कुल ₹35 प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है.
डिविडेंड और ग्रोथ का जादू
वेदांता न केवल अपने डिविडेंड से निवेशकों को खुश कर रही है, बल्कि इसके स्टॉक में लगातार ग्रोथ भी दिखाई दे रही है. यह कंपनी उन निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प बनती है, जो डिविडेंड इनकम और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की तलाश में हैं.
इस साल का डिविडेंड ट्रेंड
मई 2024: ₹11 प्रति शेयर
अगस्त 2024: ₹4 प्रति शेयर
सितंबर 2024: ₹20 प्रति शेयर
अब चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार होने के बाद, निवेशकों को और भी फायदा हो सकता है,
कर्ज चुकाने में सक्षम और योजनाबद्ध विस्तार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bank of America (BofA) के अनुसार, वेदांता का सामान्य डिविडेंड भुगतान भी पैरेंट कंपनी को कर्ज चुकाने में सक्षम बनाता है. कंपनी अगले तीन वर्षों में ₹21,000 करोड़ का कर्ज चुकाने की योजना पर काम कर रही है.
इसके साथ ही, वेदांता ने FY26 की पहली तिमाही तक 6 कंपनियों के डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी करने की योजना बनाई है, जिससे कंपनी की कार्यक्षमता और भी बेहतर होगी.
स्टॉक में जबरदस्त प्रदर्शन
इस वित्तीय वर्ष में वेदांता के स्टॉक ने 100% की तेजी दिखाई है. यदि पिछले कुछ वर्षों की बात करें, तो अक्टूबर 2020 में कंपनी ने ₹87.50 का डीलिस्टिंग ऑफर दिया था. तब से अब तक स्टॉक ने 221% का रिटर्न और 344% की तेजी दी है.
12:17 PM IST