Vedanta ने पेश किए जबरदस्त तिमाही नतीजे, Q2 में घाटे से मुनाफे आई कंपनी, शेयर पर रखें नजर
Vedanta Q2 Results: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vedanta Limited सितंबर तिमाही में घाटे से मुनाफे में लौट आई है. सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी ने 4,352 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है.
Vedanta Q2 Results: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vedanta Limited ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के पहले दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. वेदांता लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी ने 4,352 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,783 करोड़ रुपये का कंसो नेट लॉस हुआ था. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसो आय घटकर 38,934 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले 39,585 करोड़ रुपये था.
क्या करती है वेदांता लिमिटेड
वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जो भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात, कोरिया, ताइवान और जापान में फैली दुनिया की लीडिंग नेचुरल रिसोर्स कंपनियों में से एक है, जो तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, स्टील, निकल, एल्यूमीनियम, बिजली और ग्लास सब्सट्रेट में काम करती है.
03:59 PM IST