Gold इंपोर्ट का दिखा असर, नवंबर में आयात 27% उछला; 37.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया ट्रेड डेफिसिट
नवंबर महीने में गोल्ड इंपोर्ट रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया, नतीजन आयात में 27% का बड़ा उछाल दर्ज किया गया. निर्यात में करीब 5% की गिरावट रही और देश का व्यापार घाटा 38 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है.
India trade deficit in november.
India trade deficit in november.
नवंबर के महीने में देश के आयात में बड़ा उछाल देखने को मिला जिसके कारण व्यापार घाटा भी काफी बढ़ा है. पिछले महीने देश का वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 4.85 फीसदी घटकर 32.11 अरब डॉलर रह गया है. पिछले साल की समान अवधि में 33.75 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था. वहीं इस दौरान आयात 27 फीसदी बढ़कर 69.95 अरब डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 55.06 अरब डॉलर था. देश का व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच का अंतर बढ़कर 37.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
करीब 15 अरब डॉलर का रहा गोल्ड इंपोर्ट
नवंबर महीने आयात की गई वस्तुओं में सोने की अहम भूमिका रही. इस दौरान सोने का आयात 14.8 अरब डॉलर के साथ अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि इस साल अक्टूबर में देश का निर्यात 17.25 फीसदी बढ़कर 39.2 अरब डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात कुल 2.17 फीसदी बढ़कर 284.31 अरब डॉलर रहा है, जबकि जबकि आयात 8.35 फीसदी बढ़कर 486.73 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के निर्यात में आई गिरावट
भारत के निर्यात में आई गिरावट के प्रमुख कारण पेट्रोलियम प्रोड्क्टस के निर्यात में कमी होना है. प्राइस में कमी का असर देखने को मिला है. अप्रैल-नवंबर 2024 के बीच देश के पेट्रोलियम प्रोड्क्ट्स निर्यात में 18.9% की सालाना कमी दर्ज की गई है. नॉन पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के निर्यात में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष के बाकी 4 महीनों में नॉन पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और सर्विस एक्सपोर्ट में मजबूती रहेगी. FY25 में 800 बिलियन डॉलर के ओवरऑल निर्यात का लक्ष्य है.
04:37 PM IST