अक्टूबर महीने में देश का निर्यात 17.25% बढ़ा, व्यापार घाटा में आई गिरावट
अक्टूबर महीने में भारत के निर्यात में 2 सालों का सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया और यह सालाना आधार पर 17.25 फीसदी बढ़कर 39.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. पिछले महीने व्यापार घाटा 27.14 अरब डॉलर रहा था.
India Export rose in October.
India Export rose in October.
India Export in October: देश का वस्तु निर्यात अक्टूबर में 17.25 फीसदी बढ़कर 39.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. फीसदी के लिहाज से देखें तो यह दो साल में निर्यात के आंकड़े में सबसे बड़ा उछाल है. एक साल पहले इसी महीने में निर्यात 33.43 अरब डॉलर रहा था. आलोच्य महीने में व्यापार घाटा 27.14 अरब डॉलर रहा. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में देश का आयात भी 3.9 फीसदी बढ़कर 66.34 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी माह में 63.86 अरब डॉलर था.
व्यापार घाटा में गिरावट दर्ज की गई
व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच अंतर आलोच्य महीने में 27.14 अरब डॉलर रहा. यह पिछले साल इसी महीने में 30.42 अरब डॉलर के मुकाबले कम है. हालांकि, यह इस साल सितंबर महीने के 20.78 अरब डॉलर से अधिक है. देश का वस्तु निर्यात सितंबर महीने में मामूली 0.5 फीसदी बढ़कर 34.85 अरब डॉलर रहा था.
अप्रैल-अक्टूबर का निर्यात 3.18% से बढ़ा
आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह ( अप्रैल-अक्टूबर) के दौरान देश का निर्यात 3.18 फीसदी बढ़कर 252.28 अरब डॉलर और आयात 5.77 फीसदी बढ़कर 416.93 अरब डॉलर रहा है. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, ‘‘यह निर्यात के लिए काफी अच्छा महीना रहा है…अगर यह गति बनी रही, हम इस साल 800 अरब डॉलर के निर्यात (वस्तु और सेवा) के आंकड़े को पार कर जाएंगे.’’
20 देशों पर फोकस किया जा रहा है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि छह क्षेत्रों… इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, औषधि, रसायन, प्लास्टिक और कृषि… के साथ-साथ 20 देशों पर ध्यान केंद्रित करने की सरकार की रणनीति सकारात्मक परिणाम दे रही है. इन 20 देशों की कुल वैश्विक आयात में हिस्सेदारी 60 फीसदी है और इन छह खंडों की वैश्विक आयात में हिस्सेदारी 67 फीसदी है. वाणिज्य मंत्रालय ने बाजार पहुंच पहल, ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने, गैर-शुल्क बाधाओं को दूर करने और व्यापार संवर्धन कार्यक्रम आयोजित करने के माध्यम से इन देशों में पैठ बढ़ाने को कदम उठाया है.
निर्यात बढ़ाने पर फोकस
बर्थवाल ने यह भी कहा कि वे निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विदेशों में भारतीय दूतावासों के साथ बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम इन इन देशों में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रणनीति बना रहे हैं और मुझे भरोसा है कि इस रणनीति से हमें इस साल के अंत तक बेहतर परिणाम मिलेगा.’’
क्रिसमस के कारण निर्यात में दिखी तेजी
अक्टूबर में निर्यात में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज करने का एक कारण क्रिसमस मांग का बेहतर होना हो सकता है. प्रमुख यूरोपीय देशों के साथ बैठकें पहले ही हो चुकी हैं. अमेरिका और एशिया-प्रशांत देशों, अफ्रीका और पश्चिम एशिया के देशों के साथ भी इसी तरह की बैठकों की योजना बनाई गई है.
क्रूड ऑयल का आयात 18.2 अरब डॉलर रहा
अक्टूबर में कच्चे तेल का आयात बढ़कर 18.2 अरब डॉलर रहा. पिछले साल के इसी महीने में यह 16.1 अरब डॉलर था.
समीक्षाधीन महीने के दौरान सोने और चांदी का आयात थोड़ा कम होकर क्रमशः 7.13 अरब डॉलर और 0.33 अरब डॉलर रहा. अक्टूबर, 2023 में यह क्रमशः 7.23 अरब डॉलर और 1.31 अरब डॉलर था.
07:43 AM IST