लगातार 10वें महीने आयात में गिरावट, जानिए सितंबर में कितना रहा Trade Deficit
सितंबर में लगातार 10वें महीने भारत के आयात में गिरावट दर्ज की गई. सितंबर में भारत का व्यापार घाटा कम होकर 19.37 अरब डॉलर रहा. बीते महीने निर्यात में भी 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
देश का निर्यात इस साल सितंबर में 2.6 फीसदी घटकर 34.47 अरब डॉलर रहा. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में आयात भी 15 फीसदी घटकर 53.84 अरब डॉलर रहा. लगातार 10वें महीने आयात में गिरावट देखी गई. इससे व्यापार घाटा कम होकर 19.37 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 8.77 फीसदी घटकर 211.4 अरब डॉलर रहा. वहीं इन छह महीनों में आयात 12.23 फीसदी गिरकर 326.98 अरब डॉलर रहा.
दूसरी छमाही में पॉजिटिव ग्रोथ की उम्मीद
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने निर्यात-आयात आंकड़ों पर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर के आंकड़े बता रहे हैं कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद निर्यात के मोर्चे पर आशा की किरण नजर आ रही है. उन्होंने शेष छह महीनों में देश के निर्यात में सकारात्मक वृद्धि की उम्मीद जतायी. बर्थवाल ने कहा कि अप्रैल, मई, जून और जुलाई में जो संकुचन दोहरे अंकों में था, वह अब एकल अंकों में है. यह एक उम्मीद है जो आने वाले महीनों में भी देखने को मिलेगी. वाणिज्य सचिव ने कहा कि इस माह साप्ताहिक निर्यात रुझान सकारात्मक दिख रहे हैं.
ग्लोबल ट्रेड स्लो, लेकिन भारत अच्छा कर रहा है
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने अनुमान लगाया है कि 2023 में वैश्विक व्यापार केवल 0.8 फीसदी बढ़ेगा. बर्थवाल ने कहा कि इसके बावजूद भारत का निर्यात क्षेत्र ‘अच्छा’ कर रहा है और वास्तव में कार्यालय उपकरणों के लिए तुर्की और दवा निर्माण के लिए फिनलैंड, माल्टा तथा फिलीपीन जैसे नए बाजारों में भी प्रवेश कर रहा है. आयात में गिरावट के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश की आयात में कमी लाने की नीति अच्छी तरह से काम कर रही है. साथ ही कच्चे तेल सहित वैश्विक जिंस की कीमतें भी कम हो गई हैं.
यूरोप और अमेरिका में सुस्ती का असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निर्यात संगठनों के महासंघ फियो के अध्यक्ष डॉ. ए शक्तिवेल ने निर्यात व आयात के सिंतबर के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुस्त वैश्विक आर्थिक वृद्धि, खासकर यूरोपीय संघ, ब्रिटेन तथा चीन जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में कमजोर मांग के साथ-साथ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसी अर्थव्यवस्थाओं में धीमी वृद्धि के कारण निर्यात में एक बार फिर से गिरावट आई है. हालांकि काफी हद तक गिरावट की दर कम हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:04 PM IST