India Export in November: नवंबर में निर्यात रहा फ्लैट, आयात में आया उछाल, व्यापार घाटा बढ़ा
India Export in November: नवंबर महीने में भारत का निर्यात 32 बिलियन डॉलर पर फ्लैट रहा. आयात में 5.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके कारण व्यापार घाटा बढ़कर 23.89 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.
India Export in November: बीते महीने भारत का निर्यात फीका रहा. सरकार की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, नवंबर में निर्यात (India Export) में सालाना आधार पर महज 0.59 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह आंकड़ा 31.99 बिलियन डॉलर का रहा. नवंबर 2021 में निर्यात 31.8 बिलियन डॉलर रहा था. आयात (India import) में बीते महीने 5.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. आयात का आंकड़ा 55.88 बिलियन डॉलर का रहा. नवंबर 2021 में यह आंकड़ा 53.93 बिलियन डॉलर का रहा था. आयात बढ़ने से बीते महीने ट्रेड डेफिसिट (Trade Deficit) बढ़कर 23.89 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.
अक्टूबर में निर्यात में करीब 17 फीसदी की गिरावट आई थी
देश का निर्यात अक्टूबर महीने में 16.65 फीसदी घटकर 29.78 बिलियन डॉलर था. आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले आठ माह (अप्रैल-नवंबर) में निर्यात 295.26 बिलियन डॉलर रहा है, जो एक साल पहले समान अवधि में 265.77 बिलियन डॉलर था. चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में आयात 493.61 बिलियन डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 381.17 बिलियन डॉलर था.
#BreakingNews | #November में #Export $3180 Cr से बढ़कर $3199 Cr (YoY) pic.twitter.com/UNJf0jQfYA
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 198 बिलियन डॉलर पर पहुंचा
रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-नवंबर के बीच मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 198.35 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. एक साल पहले समान अवधि में यह 115.39 बिलियन डॉलर का था. ग्लोबल डिमांड में आई गिरावट के कारण भारत के निर्यात पर असर हुआ है. दो साल बाद अक्टूबर महीने में पहली बार निर्यात निगेटिव टेरिटरी में घुसा था. वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में ग्लोबल ट्रेड ग्रोथ 3.5 फीसदी रहेगा, जबकि साल 2023 में यह घटकर महज 1 फीसदी रह जाएगा.
15 सेक्टर में दिखा पॉजिटिव ग्रोथ
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सरकार की तरफ से रिपोर्ट शेयर की गई है उसके मुताबिक, नवंबर में 30 प्रमुख सेक्टर में 15 सेक्टर के निर्यात में पॉजिटिव ग्रोथ दिखा. इनमें इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, RMG टेक्सटाइल, फार्मास्युटिक्ल, राइस और लेदर प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
Zee Business लाइव टीवी
07:23 AM IST