Success Story: केले के रेशे से बुना ताना-बाना, लखपति दीदी ने रचे सफलता के नए आयाम
Success Story: नुसुईया चौहान, जिन्होंने केले के तने के रेशे से टोपी बनाकर लंदन तक अपनी पहचान बनाई.
Success Story: मध्य प्रदेश का बुरहानपुर केले की खेती के लिए प्रसिद्ध है, अब अपने इनोवेशन के लिए भी जाना जा रहा है. यहां की महिलाओं ने अपने हुनर से न केवल अपने जीवन को संवारा, बल्कि जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. इन महिलाओं में से एक हैं एकझिरा गांव की अनुसुईया चौहान, जिन्होंने केले के तने के रेशे से टोपी बनाकर लंदन तक अपनी पहचान बनाई है. बुरहानपुर में आयोजित बनाना फेस्टिवल ने अनुसुईया दीदी को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी.
आजीविका मिशन ने दी नई दिशा
अनुसुईया दीदी का जीवन बदलने की कहानी आजीविका मिशन से शुरू होती है. लव-कुश स्व- सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने केले की खेती (Banana Farming) के साथ-साथ केले के तने का भी उपयोग करना शुरू किया. मिशन के सहयोग से उन्होंने रेशा निकालने की मशीन खरीदी और तने से रेशा निकालकर टोपी बनाने का काम शुरू किया.
ये भी पढ़ें- गेहूं की फसल को बर्बाद कर सकता है पीली रोली रोग, जान लें बचाव का तरीका
टोपियों की कीमत 1100 से 1200 रुपये तक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केले के तने से रेशा निकालने, उसे सुखाने और बुनाई करने के बाद अलग-अलग आकार और डिज़ाइन की टोपियां तैयार की जाती हैं. इन टोपियों की कीमत 1100 से 1200 रुपये तक होती है. अनुसुईया दीदी अपने परिवार के साथ मिलकर यह काम करती हैं. इस काम से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि उन्होंने अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया है.
लंदन में बनाई पहचान
अनुसुईया दीदी द्वारा बनाई गई टोपियां लंदन तक पहुंची हैं. लालबाग क्षेत्र के परिवार के सदस्यों ने यह टोपियां खरीदीं और विदेश तक पहुंचाया. यह कहानी इस बात का प्रमाण है कि अगर सही दिशा और प्रोत्साहन मिले, तो स्थानीय उत्पाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- परवल की खेती से किसान बना मालामाल, इस तकनीक का इस्तेमाल कर कमा लिया ₹15 लाख
सरकार के प्रयास और महिलाओं का आत्मनिर्भर सफर
बुरहानपुर जिले में सरकार की मंशा के अनुसार, स्व सहायता समूह की महिलाओं को "लखपति दीदी" (Lakhpati Didi) बनाने का प्रयास जारी है. अनुसुईया दीदी इस सपने को साकार करने वाली मिसाल बन चुकी हैं. उनका कहना है, "जब हुनर को सही मंच मिलता है, तो सपने भी साकार होते हैं. आज वे महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई हैं. उनका सफर इस बात का उदाहरण है कि कैसे नवाचार और मेहनत से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए जा सकते हैं.
04:47 PM IST