परवल की खेती से किसान बना मालामाल, इस तकनीक का इस्तेमाल कर कमा लिया ₹15 लाख
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Dec 15, 2024 04:19 PM IST
Success Story: सब्जी की खेती में सिंचाई की नई तकनीक का इस्तेमाल कर बिहार का किसान मालामाल हो रहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर के किसान बिरेंद्र कुमार ने पारंपरिक खेती को छोड़ सब्जी की खेती में हाथ आजमाया और आज वो 15 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
1/5
कई दिक्कतों का किया सामना
2/5
ड्रिप इरिगेशन का इस्तेमाल
वो सही से पटवन नहीं कर पाते थे. इससे खेती को काफी नुकसान पहुंचता था. अब उन्होंने परवल की खेती में सिंचाई की नई तकनीक ड्रिप इरिगेशन (Drip Irrigation) का इस्तेमाल किया. इस तकनीक के इस्तेमाल के बाद उनकी खेती बहुत अच्छे से हो रही है. ऊंच-नीच जमीन रहने पर पहले सही से सिंचाई नहीं हो पाती थी, अब सही से हो जाता है और एक समान सभी पौधे को पानी मिलता है.
TRENDING NOW
3/5
बिहार सरकार देगी सब्सिडी
4/5
8 एकड़ में परवल की खेती
5/5