MobiKwik IPO के लिए किया था अप्लाई? अलॉटमेंट मिला या नहीं ऐसे करें चेक
One MobiKwik IPO Allotment: Mobikwik के IPO के लिए अगर आपने भी अप्लाई किया है, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
One MobiKwik IPO Allotment: फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One Mobikwik Systems Limited) के IPO को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है. 11 दिसंबस से 13 दिसंबर के बीच में खुले इस IPO को 119 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी का IPO 18 दिसंबर को मार्केट में लिस्ट होने वाला है. Mobikwik के IPO के लिए अगर आपने भी अप्लाई किया है, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
One MobiKwik IPO Details
One MobiKwik Systems IPO के अन्य डीटेल की बात करें तो यह 572 करोड़ रुपए का IPO है जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. मतलब, पूरा का पूरा पैसा कंपनी को जाएगा. इश्यू प्राइस 265-279 रुपए रखा गया है. 53 शेयरों का एक लॉट होगा जिसके लिए 14787 रुपए खर्च करने होंगे. 16 दिसंबर को शेयर का अलॉटमेंट हो सकता है. 18 दिसंबर को लिस्टिंग होने वाली है.
Mobikwik IPO का स्टेटस
NSE के आंकड़ों के अनुसार, 572 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले 1,41,72,65,686 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 134.67 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 119.50 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 108.95 गुना अभिदान मिला.
MobiKwik IPO IPO Allotment: यहां चेक करें स्टेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MobiKwik IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को BSE और NSE वेबसाइट या IPO रजिस्ट्रार के ऑफिशियल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है. केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ रजिस्ट्रार है.
BSE वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेट
सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं. इश्यू टाइप में Equity चुनें. उसके बाद इश्यू नेम में MobiKwik सेलेक्ट करें. अपना IPO आवेदन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें. अपनी आवंटन स्थिति देखने के लिए 'Search' पर क्लिक करें.
IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट
सबसे पहले आईपीओ रजिस्ट्रार वेबसाइट https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं. ड्रॉप डाउन-मेनू से ‘Select IPO’ में ‘MobiKwik’ चुनें. आवेदन नंबर, डीमैट खाता या पैन में से सेलेक्ट करें. चयनित विकल्प के अनुसार डीटेल दर्ज करें. कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. आपके IPO के अलॉटमेंट का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
04:37 PM IST