IPO से पहले MobiKwik के लिए आई बुरी खबर, मुनाफे से घाटे में आई कंपनी,घटाया इश्यू साइज
MobiKwik IPO Update: आईपीओ लेने जा रही मोबिक्विक को आईपीओ से पहले झटका लगा है. कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 (चालू वित्त वर्ष) की पहली तिमाही में 6.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
MobiKwik IPO Update:शेयर बाजार में आईपीओ लाने जा रही मोबिक्विक ने वित्त वर्ष 2024-25 (चालू वित्त वर्ष) की पहली तिमाही में 6.6 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में कंपनी को 3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने 14 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. इससे पहले के वर्ष (वित्त वर्ष 2022-23) में कंपनी ने 83.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
MobiKwik IPO Update: 345.8 करोड़ रुपए रही कंपनी की आय
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी की ऑपरेशन से इनकम 342.2 करोड़ रुपये रही है. अगर 3.5 करोड़ रुपये की अन्य आय को भी मिला दिया जाए तो समीक्षा अवधि के दौरान मोबिक्विक की कुल आय 345.8 करोड़ रुपये रही है. कंपनी की परिचालन से आय वित्त वर्ष 2023-24 में 875 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 में 539.5 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी द्वारा 343.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
MobiKwik IPO Update: पेमेंट गेटवे पर खर्च किए 127.6 करोड़ रुपए
वित्त वर्ष 2025 के दौरान मोबिक्विक ने पेमेंट गेटवे पर 127.6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं, कर्मचारियों के फायदे के लिए 39.2 करोड़ रुपये और बिजनेस प्रमोशन के लिए 33.7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके अलावा अप्रैल से जून अवधि में कंपनी की लेंडिंग ऑपरेशनल लागत 93.4 करोड़ रुपये रही थी. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का खर्च 853 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 617 करोड़ रुपये था.
MobiKwik IPO Update: 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुलेगा IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोबिक्विक द्वारा बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल किए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में आईपीओ का इश्यू 700 करोड़ रुपए घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया गया है, यह पहले 700 करोड़ रुपये था. कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक आम निवेशकों के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 265 रुपये से लेकर 279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
08:26 PM IST