60% से ज्यादा रिटर्न के लिए तैयार ये मेटल स्टॉक, FII दबाकर कर रहे निवेश
Hariom Pipe आयरन एंड स्टील पाइप्स बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी री-रेटिंग कैंडिडेट है और ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 60% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. FII इस स्टॉक पर बुलिश है और लगातार हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं.
Hariom Pipe Share Price target 2025.
Hariom Pipe Share Price target 2025.
Hariom Pipe Industries मुख्य रूप से आयरन एंड स्टील पाइप्स बनाती है. 2007 में कंपनी की स्थापना हुई थी. 800 से अधिक इसके SKUs हैं और 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है जिसकी कैपेसिटी 7 लाख MTPA है. 800 से अधिक डीलर्स का नेटवर्क है. 80% सेल्स डायरेक्ट डीलर्स के माध्यम से और 20% सेल्स B2B होती है. पिछले 5 सालों में सेल्स 45% CAGR से ग्रोथ किया है और FY24-FY27 के बीच यह 26% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है. यह शेयर फिलहाल 500 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अप्रैल 2022 में इसका 153 रुपए पर IPO आया था.
री-रेटिंग कैंडिडेट है यह स्टॉक
मौनार्क कैपिटल ने Hariom Pipe Industries के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है और 60% से ज्यादा अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. रिपोर्ट में कहा गया कि यह कंपनी शानदार ग्रोथ के लिए तैयार है. कैपेसिटी एक्सपैंशन किया जा रहा है. इंडस्ट्री का डायनामिक्स कंपनी के फेवर में है. रिटर्न रेशियो बेहतर हो रहे हैं, मार्जिन्स स्टेबल नजर आ रहा है. बैकवार्ड इंटीग्रेशन के कारण ऑपरेशनल एफिशिएंसी बेहतर हो रही है. ये तमाम फैक्टर्स स्टॉक की री-रेटिंग में मदद करेंगे.
Hariom Pipe का ग्रोथ आउटलुक दमदार
ऑपरेशनल एफिशिएंसी की बात करें तो FY21 में कंपनी का कैश कंवर्जन साइकिल 188 दिन का था जो FY24 में घटकर 153 दिन और FY27 में 120 दिन पर लाने का लक्ष्य है. FY23 में कंपनी ने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में galvanized पाइप्स को शामिल किया था. FY24-27 के बीच यह सेगमेंट 30% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है.
Hariom Pipe Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 785 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 60% के करीब है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 885 रुपए और लो 441 रुपए है. शेयर अपने 52 वीक्स लो से 10-12% आगे है. FII लगातार अपनी हिस्सेदार बढ़ा रहे हैं. सितंबर 2024 के आधार पर विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 9.55% हो गई जो एक साल पहले 2.81% थी. हालांकि, जून तिमाही में इनकी हिस्सेदारी 10.10% थी. DII की हिस्सेदारी 0.38% है जो पहले नहीं थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:49 PM IST