शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये Midcap Railway Stock, एक्सपर्ट इन 3 शेयरों पर बुलिश
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Dec 16, 2024 04:59 PM IST
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में दिसंबर में भी सुस्ती बनी हुई है. लगातार ढाई महीनों से बाजार गिरावट के ही मूड में हैं, हालांकि, गिरावट का दायरा जरूर घटा है. लेकिन इस बीच बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट भी लौटता दिख रहा है. मिडकैप इंडेक्स पर फिर से अच्छी खरीदारी लौटती दिख रही है. ऐसे में मिडकैप इंडेक्स पर खरीदारी की राय आ रही है.
1/5
Midcap Stocks to BUY
2/5
Short Term- Texmaco Rail
शॉर्ट टर्म के लिए Texmaco Rail में खरीदारी की राय है. शेयर अभी 233 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. अभी कई रेलवे कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिलने से रेलवे स्टॉक्स पर फोकस बना हुआ है. वित्तीय वर्ष खत्म होने में बस कुछ महीने बचे हैं, लेकिन सरकार का बजटेड कैपेक्स, अभी 40-45% ही यूटिलाइज हुआ है, तो आने वाले महीनों में हमें सेक्टर के लिए और ऑर्डर देखने को मिल सकते हैं. Texmaco Rail दमदार कंपनी है. कंपनी के पास वैगन्स में 30% का मार्केट शेयर है.
TRENDING NOW
3/5
Texmaco Rail Share
कंपनी के लिए सितंबर तिमाही भी बहुत अच्छी गई है. 67 करोड़ का PAT रहा, जो पिछले साल 20 करोड़ का था, यानी कंपनी ने एक साल में 3.3 गुना ग्रोथ दर्ज की है. ये शेयर फेवरेट स्टॉक्स में से है, तो इसमें शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी करके चल सकते हैं. इसमें स्टॉपलॉस लगाएं 220 रुपये के भाव पर. 255 रुपये के टारगेट प्राइस का लक्ष्य लेकर चलें.
4/5
Positional Term- West Coast Paper
पोजीशनल टर्म के लिए West Coast Paper निवेश करने की सलाह है. शेयर अभी 584 रुपये के आसपास चल रहा है. 560 का स्टॉपलॉस लगाकर इसमें 3 से 6 महीनों के लिए 630 के टारगेट के लिए निवेश कर सकते हैं. कंपनी भारत की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है. 22 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट तो 70 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर है. पेपर में ही इनके कई पॉपुलर ब्रांड हैं, और हर सेगमेंट में काम करती है. ई-कॉमर्स रिटेल और पैकेजिंग में काफी डिमांड है. फंडामेंटल्स भी बहुत अच्छे हैं. ऑपरेटिंग मार्जिन, रिटर्न रेशियो अच्छा है लो-डेट कंपनी है. वैल्युएशन भी अट्रैक्टिव हैं. FIIs, DIIs 14% हिस्सेदारी रखते हैं. अभी शेयर बहुत अच्छे लेवल पर है, जहां से इसे खरीद सकते हैं.
5/5