Home Loan: ₹75 लाख के होम लोन पर कितना लगेगा ब्याज? यहां देखिए टॉप-10 बैंकों के Interest Rates की पूरी लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 16, 2024 03:36 PM IST
ये तो हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो, लेकिन गिने-चुने लोग ही अपनी जमा पूंजी के घर खरीद पाते हैं. अधिकतर लोगों को होम लोन (Home Loan) लेकर ही अपना आशियाना बनाना पड़ता है. आज के वक्त में अगर आप दिल्ली-एनसीआर जैसी जगह पर एक अच्छा फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपको करीब 65-75 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप भी घर खरीदना चाहते हैं और होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं देश के टॉप-10 बैंक 75 लाख रुपये के होम लोन पर कितना ब्याज (Interest Rate) ले रहे हैं. ध्यान रहे कि यह ब्याज दर आपके सिबिल पर भी निर्भर करती है, तो यहां आपको तमाम बैंकों में होम लोन रेट की एक रेंज देखने को मिलेगी.
1/10
1- State Bank of India
2/10
2- Bank of Baroda
TRENDING NOW
3/10
3- Union Bank of India
4/10
4- Punjab National Bank
5/10
5- Bank of India
6/10
6- Canara Bank
8/10
8- Axis Bank
9/10