Maharatna PSU पर बड़ी खबर! JNPA को ₹45000 करोड़ का फाइनेंस कराएगी उपलब्ध, 2 साल में 455% रिटर्न
Maharatna PSU Stocks: कंपनी ने कहा कि उसने वधावन बंदरगाह के विकास सहित जेएनपीए की अलग-अलग आगामी परियोजनाओं के लिए 45,000 करोड़ रुपये तक के फाइनेंस के लिए जेएनपीए के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए.
Maharatna PSU Stocks: सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) ने जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (JNPA) की अलग-अलग परियोजनाओं को 45,000 करोड़ रुपये तक की फाइनेंस उपलब्ध कराने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाली महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) आरईसी लिमिटेड प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है.
कंपनी ने कहा कि उसने वधावन बंदरगाह के विकास सहित जेएनपीए की अलग-अलग आगामी परियोजनाओं के लिए 45,000 करोड़ रुपये तक के फाइनेंस के लिए जेएनपीए के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए.आरईसी के कार्यकारी निदेशक राहुल द्विवेदी ने जेएनपीए के चेयरमैन उन्मेष शरद वाघ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए. केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
ये भी पढ़ें- इन 5 स्टॉक्स में आने वाली जोरदार तेजी, 1 साल में कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई
REC Share History
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
महारत्न पावर पीएसयू (Maharatna Power PSU) एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक साल में शेयर ने 145 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इस साल शेयर अब तक 38 फीसदी जबकि 6 महीने में 26 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 455 फीसदी से ज्यादा रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 653.90 है, जो इसने 12 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 230.60 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,54,438.59 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- सोमवार से मुनाफे की कर लें तैयारी, अनिल सिंघवी ने बताए अगले हफ्ते कहां बनेगा पैसा
08:51 PM IST