बढ़िया धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा, 61% बढ़ा खेती का रकबा
Paddy Cultivation: तेलंगाना में चालू खरीफ सत्र में बढ़िया किस्म के धान (Sanna Vadlu) की खेती का रकबा सालाना आधार पर 61% बढ़कर 40 लाख एकड़ हो गया है.
Paddy Cultivation: तेलंगाना में चालू खरीफ सत्र में बढ़िया किस्म के धान (Sanna Vadlu) की खेती का रकबा सालाना आधार पर 61% बढ़कर 40 लाख एकड़ हो गया है. पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 25 लाख एकड़ था. मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किसानों की सराहना की और कहा कि धान की रिकॉर्ड बुआई हुई.
धान पर 500 रुपये बोनस की घोषणा
सूत्रों ने बताया कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के तहत बढ़िया किस्म के धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा है, जिसके चलते सन्ना धान के रकबे में बढ़ोतरी हुई. उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने इस खरीफ सत्र से बढ़िया किस्म के धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 500 रुपये बोनस के तौर पर देने घोषणा की है इसके कारण ही पिछली बार की तुलना में सन्ना धान की खेती का रकबा 61% बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- Tomato Prices: टमाटर की कीमतों में आई नरमी, 22.4% तक गिरे दाम, जानें लेटेस्ट रेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरी ओर, कम बढ़िया किस्म के धान की खेती के रकबे में काफी गिरावट आई है जो सत्र के दौरान 41 लाख एकड़ से घटकर 26 लाख एकड़ रह गया है. कुल धान उत्पादन पिछले साल के 1.46 करोड़ टन की तुलना में 1.5 करोड़ टन रहा. इस वर्ष बरसात के मौसम में धान की खेती के तहत कुल क्षेत्रफल 66.77 लाख एकड़ है, जबकि पिछले वर्ष इसी मौसम में यह रकबा 65.94 लाख एकड़ था.
80 लाख टन धान की होगी खरीद
राज्य सरकार का अनुमान है कि नागरिक आपूर्ति विभाग को इस सीजन में राज्य भर में 7,411 धान खरीद केंद्रों के माध्यम से 80 लाख टन अनाज खरीदना होगा. नागरिक आपूर्ति विभाग ने अब तक राज्य में 1.41 लाख किसानों से क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 10 लाख टन धान की खरीद की है. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मिल मालिकों या व्यापारियों द्वारा प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न किए जाने की स्थिति में जरूरी सेवा रखरखाव अधिनियम लागू किया जाए.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुला कमाई का रास्ता, अब बीज उत्पादन से बढ़ेगा मुनाफा, सरकार देगी सब्सिडी
04:02 PM IST