खाते में पैसा रखें तैयार! मार्केट में आ रहा है कमाई का तगड़ा मौका, 8 कंपनियों ने मांगी IPO के लिए SEBI की मंजूरी
Upcoming IPO: IPO में पैसा लगाकर कमाई का मौका ढूंढ रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. मंगलवार को एक साथ कई सारी कंपनियों ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए हैं.
Upcoming IPO: मार्केट में कमाई का मौका ढूंढ रहे निवेशकों को कमाई के बेहतरीन मौके मिलने वाले हैं. मंगलवार को एक 7 कंपिनयों ने सेबी के पास IPO की मंजूरी के लिए प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. SEBI के पास जिन कंपनियों ने IPO की मंजूरी के लिए डॉक्यमेंट्स दाखिल किए हैं, उसमें आदित्य इन्फोटेक, विक्रम सोलर, राही इन्फ्राटेक, संभव स्टील ट्यूब्स, जारो इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड, स्कोडा ट्यूब्स और देव एक्सेलरेटर शामिल है.
विक्रम सोलर लेकर आ रही है ₹1500 करोड़ IPO
सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर ने IPO के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. कोलकाता स्थित कंपनी ने कहा कि IPO के तहत 1,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें प्रवर्तक समूह द्वारा 1.74 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल होगी. SEBI के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाले इस निर्गम में पात्र कर्मचारियों के लिए एक निश्चित आरक्षित होगा. इसके अलावा, कंपनी आईपीओ पूर्व नियोजन के जरिये 300 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी विचार कर सकती है.
क्या है कंपनी की प्लानिंग
कंपनी की योजना IPO से प्राप्त राशि में से 793.36 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए करने की है. इसके तहत कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लि. के जरिये 3,000 मेगावाट का सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र लगाएगी. साथ ही 602.95 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल मौजूदा सौर मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा को 3,000 मेगावाट से 6,000 मेगावाट करने के लिए किया जाएगा. शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए होगा.
राही इन्फ्राटेक का 420 करोड़ रुपये का IPO
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कोलकाता स्थित राही इन्फ्राटेक लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 420 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, निर्गम में नए शेयर के अलावा प्रवर्तकों द्वारा 27 लाख शेयर की बिक्री पेशकश भी शामिल होगी. IPO का अंकित मूल्य दो रुपये प्रति शेयर होगा.
कंपनी की निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने की योजना है. इसमें मशीनरी, उपकरण तथा वाहनों की खरीद के लिए 50 करोड़ रुपये, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए 280 करोड़ रुपये और शेष सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
आदित्य इन्फोटेक का 1,300 करोड़ रुपये का आईपीओ
आदित्य इन्फोटेक ने IPO के जरिए 1,300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI के पास शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं. दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, कंपनी के प्रस्तावित IPO में 500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि में 375 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा. बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
सोमवार को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, मार्च-2024 तक कंपनी पर कुल 405.45 करोड़ रुपये का कर्ज था. आदित्य इन्फोटेक ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत उद्यम और उपभोक्ता खंड के लिए उन्नत वीडियो सुरक्षा और निगरानी उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और समाधानों की पेशकश करती है.
जारो इंस्टिट्यूट ला रही है ₹570 करोड़ का IPO
SEBI के पास दाखिल किए गए दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, जारो इंस्टिट्यूट के 570 करोड़ रुपये के IPO में 170 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के अलावा प्रवर्तक संजय सालुंखे की तरफ से 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश भी की जाएगी. शिक्षण संस्थान IPO लाने के पहले 34 करोड़ रुपये तक के शेयर आवंटन पर भी विचार कर सकता है. ऐसा होने पर IPO में रखे जाने वाले नए शेयरों का आकार कम हो जाएगा.
संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ
इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड स्टील पाइप तथा स्ट्रक्चरल ट्यूब विनिर्माता संभव स्टील ट्यूब्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 540 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं. SEBI के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 440 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों और प्रवर्तकों द्वारा 100 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. इन प्रवर्तकों में शशांक गोयल, रोहित गोयल, कौशल्या गोयल, हर्षित गोयल और रिंकू गोयल शामिल हैं. नए निर्गम से हासिल 390 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ऋण भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
ये कंपनियां भी ला रही हैं IPO
सेबी के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, मुंबई स्थित ऑल टाइम प्लास्टिक्स का प्रस्तावित आईपीओ 350 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 52.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है. स्कोडा ट्यूब्स के आईपीओ में 275 करोड़ रुपये मूल्य के पूरी तरह नए शेयर शामिल होंगे. देव एक्सेलरेटर की आरंभिक शेयर बिक्री में भी 2.47 करोड़ शेयरों का नया निर्गम होगा और उसमें कोई ओएफएस घटक नहीं है.
06:45 PM IST