कमाई का मौका! आने वाला है एक और सोलर कंपनी का IPO, सेबी के पास जमा किए पेपर, ₹1150 करोड़ जुटाने की योजना
Upcoming IPOs: हरियाणा स्थित कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रोमोटर्स 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.
Saatvik Green Energy IPO: सौर पैनल बनाने वाली सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. कंपनी की आईपीओ से 1,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
Saatvik Green Energy IPO: 850 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू
ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक, हरियाणा स्थित कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रोमोटर्स 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे. इस समय प्रवर्तकों के पास कंपनी की 90% से अधिक हिस्सेदारी है. बाकी 9.95% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर प्रशांत माथुर की है.
ये भी पढ़ें- 1-2 दिन में कमाई वाले 5 स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट
Saatvik Green Energy IPO: इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
ताजा निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल ओडिशा में चार गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने, मौजूदा कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. कंपनी पर कुल लोन जून, 2024 तक 256 करोड़ रुपये था.
Saatvik Green Energy IPO: मर्चेंट बैंक
सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy) ने आईपीओ के लिए DAM Capital Advisors, Ambit और Motilal Oswal Investment Advisors को मर्चेंट बैंक नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU को मिला ₹112 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में हलचल, सालभर में 104% दिया रिटर्न
06:41 PM IST