महामुंबई मेट्रो ने दी वोटर्स को सौगात, 20 मई को मिलेगा 10 फीसदी डिस्काउंट, जानिए रूट्स
महाराष्ट्र के मुंबई में 20 मई को लोकसभा 2024 चुनाव के लिए मतदान होंगे. लोकतंत्र के इस उत्सव पर मुंबई मेट्रो ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. मतदान के दिन यात्रियों को 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. जानिए कैसे उठाए इस छूट का फायदा.
Mumbai Metro: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण खत्म हो गए हैं. तीसरे चरण के मतदान सात मई 2024 को होंगे. वहीं, मुंबई में 29 मई को वोट डाले जाएंगे. मेट्रो यात्रियों को चुनाव के दिन बड़ी सौगात दी है. महामुंबई मेट्रो प्रशासन ने टिकट पर 10 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है. दरअसल नागरिकों को बिना किसी रुकावट के मतदान केंद्र तक पहुंचने की अनुमति देने और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ग्रेटर मुंबई मेट्रो ने ये निर्णय लिया है.
LokSabha Elections 2024 Mumbai Metro: 2A और लाइन 7 में यात्रा करने वाली यात्रियों को मिलेगी छूट
MMOCL की प्रेस रिलीज के मुताबिक जो यात्री मेट्रो लाइन 2A और सातवीं लाइन से ट्रैवल कर रहे हैं, वो मतदान के दिन 10 फीसदी छूट का फायदा उठा सकते हैं. मेट्रो लाइन 2A अंधेरी (वेस्ट) और दहीसर (पूर्व) के बीच चलती है. वहीं, लाइन सात दहीसर (पूर्व) और अंधेरी (पूर्व ) तक चलती है. मुंबई मेट्रो के मुताबिक मतदान केंद्रों तक यात्रा करने के लिए मुंबई वन कार्ड, पेपर क्यूआर और पेपर टिकट का उपयोग करने वाले यात्री मतदान के बाद अपनी वापसी यात्रा पर आधार किराए पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों पर पांच चरण में होंगे मतदान, 20 मई को मुंबई में डाले जाएंगे वोट
मुंबई मेट्रो की प्रेस रिलीज के मुताबिक यह पहल मेट्रो यात्रियों को अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने और चुनावों में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) कार्यक्रम के जरिए मतदान को बढ़ावा देगी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों पर पांच चरण में मतदान होने हैं. पहले चरण में पांच सीटों, दूसरे चरण में आठ सीटों पर मतदान हो गए हैं. अब तीसरे चरण सात मई को 11 सीटों पर मतदान होंगे. 13 मई को चौथे चरण में 11 सीटों पर मतदान होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
20 मई को अंतिम चरण में 13 सीटों पर मतदान होंगे. इसमें मुंबई की छह लोकसभा सीट भी शामिल हैं. 20 मई को मुंबई की उत्तर मुंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-मध्य मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, दक्षिण-मध्य मुंबई, दक्षिण मुंबई में मतदान होंगे.
03:35 PM IST