आ गई मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो, सिर्फ ₹10 में होगा सफर, आरे से BKC के बीच इन स्टेशनों पर है स्टॉपेज
Mumbai Metro 3: मुंबई मेट्रो के एक्वा लाइन में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से आरे JVLR के लिए सर्विस शुरू की है. आरे से बीकेसी का ये सफर करीब 22 मिनट में पूरा होगा.
Mumbai Metro 3: मुंबई के पहले भूमिगत मेट्रो गलियारे के, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से आरे तक फैले खंड को सोमवार को आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया. एक्वा लाइन का यह फर्स्ट फेज है.
मुंबई मेट्रो लाइन 3 के बीकेसी से आरे तक के खंड पर पहले दिन बड़ी संख्या में लोग यात्रा का अनुभव लेने आए. इस खंड पर मेट्रो सेवा सुबह 11 बजे आम जनता के लिए शुरू की गई.
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो लाइन 3 के बीकेसी से आरे खंड के 12.69 किलोमीटर लंबे प्रथम चरण का उद्घाटन किया. उन्होंने बीकेसी से सांताक्रूज तक और फिर वापस सांताक्रूज से BKC तक यात्रा की. इस दौरान उन्होंने छात्रों, महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों और भूमिगत लाइन के निर्माण में शामिल मजदूरों के साथ बातचीत की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Memorable moments from the Mumbai Metro. Here are highlights from yesterday’s metro journey. pic.twitter.com/40KBBYCSQC
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2024
क्या होगा मुंबई मेट्रो का शेड्यूल
मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) ने पहले ही अधिसूचित कर दिया है कि 'एक्वा लाइन' पर मेट्रो का नियमित परिचालन मंगलवार से शुरू होगा. अधिसूचना के अनुसार, ये सेवाएं सोमवार से शनिवार के बीच सुबह साढ़े छह बजे से रात 10.30 बजे तक तथा रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से रात 10.30 बजे तक संचालित की जाएंगी.
10 रुपये में होगा ट्रैवल
एमएमआरसी के अनुसार मेट्रो लाइन पर यात्रा का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये है. यात्री एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड), मुंबई मेट्रो तीन मोबाइल ऐप और टिकट वेंडिंग मशीन सहित अन्य माध्यमों से टिकट बुक कर सकते हैं.
22 मिनट में पूरा होगा सफर
आपको बता दें कि मुंबई मेट्रो के एक्वा लाइन में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से आरे JVLR के लिए सर्विस शुरू की है. आरे से बीकेसी का ये सफर करीब 22 मिनट में पूरा होगा. आरे से बीकेसी के बीच कुल 10 स्टेशन हैं. इसमें हर साढ़े 6 मिनट में एक गाड़ी मिलेगी. ये आरे-बीकेसी खंड CSMIA के टर्मिनल 1 और 2 को जोड़ता है और मरोल नाका स्टेशन पर घाटकोपर-वर्सोवा मेट्रो लाइन 1 को जोड़ता है.
03:09 PM IST